scriptनर्स जब डॉक्टर के पास पहुंची छुट्टी मांगने, तो डॉक्टर ने कर दी ऐसी हरकत की…. | Government docter misbehaved with nurse in office | Patrika News
मुरादाबाद

नर्स जब डॉक्टर के पास पहुंची छुट्टी मांगने, तो डॉक्टर ने कर दी ऐसी हरकत की….

-स्टाफ नर्स ने चिकित्सा प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।
-स्टाफ ने अपना रोष जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मुरादाबादMay 08, 2019 / 09:50 pm

jai prakash

moradabad

नर्स जब डॉक्टर के पास पहुंची छुट्टी मांगने, तो डॉक्टर ने कर दी ऐसी हरकत की….

मुरादाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूढापांडे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक स्टाफ नर्स ने चिकित्सा प्रभारी पर मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। स्टाफ नर्स के साथ सीएचसी प्रभारी द्वारा मारपीट और अभद्रता किए जाने की जानकारी जब अन्य स्टाफ को लगी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ ने अपना रोष जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता की जानकारी लगते ही डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन और राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हेमंत चौधरी स्टाफ नर्स की अध्यक्ष शालिनी भटनागर आदि स्टाफ के साथ मूढापांडे सीएससी पहुंच गई और सीएचसी प्रभारी से वार्ता की।

अपने लाडले को स्कूल भेजने से पहले पढ़ लें ये खबर,बदल गया है स्कूलों टाइम टेबल
ये है मामला
बता दें कि मूढापांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स श्वेता के परिवार में कोई कार्यक्रम था। जिसके चलते वह सीएल लेकर अवकाश पर गई थी । मगर इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में किसी ने 1 दिन की उनकी अनुपस्थिति चढ़ा दी,जबकि वह सीएल पर गई हुई थी। स्टाफ नर्स जब अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौटी तो रजिस्टर में 1 दिन की अनुपस्थिति देख वह सीएचसी प्रभारी से जानकारी लेने गयी तो स्टाफ नर्स का आरोप है कि सीएचसी प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता की और हाथापाई की। स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता की जानकारी लगते ही अन्य स्टाफ ने रोष जताते हुए मूंढापांडे सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

यूपी के इस जिले में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हुई अहम बैठक, लिए गए बड़े फैसले

आरोपों से इनकार
उधर सीएचसी प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनके मुताबिक कर्मचारियों को शांत कर दिया गया है।

Home / Moradabad / नर्स जब डॉक्टर के पास पहुंची छुट्टी मांगने, तो डॉक्टर ने कर दी ऐसी हरकत की….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो