scriptजब ये IPS अफसर शहर में लड़कियों के साथ साईकिल से निकला तो बरसने लगे फूल | ips j ravindra gaud cycling with girl for protection and awareness | Patrika News
मुरादाबाद

जब ये IPS अफसर शहर में लड़कियों के साथ साईकिल से निकला तो बरसने लगे फूल

महानगर में स्कूली छात्राओं के साथ पुलिस अधिकारीयों और एंटी रोमियो टीम ने साईकिल रैली निकाली।

मुरादाबादAug 29, 2018 / 05:09 pm

jai prakash

moradabad

जब ये IPS अफसर शहर में लड़कियों के साथ साईकिल से निकला तो बरसने लगे फूल

मुरादाबाद: सूबे की सरकार बनने के साथी ही योगी सरकार ने लड़कियों और छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन हर जनपद में किया था। जिसमें उनको ये एहसास दिलाना था कि सरकार और पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। इसी तर्ज पर आज महानगर में स्कूली छात्राओं के साथ पुलिस अधिकारीयों और एंटी रोमियो टीम ने साईकिल रैली निकाली। जिसका उद्देश्य छात्राओं हिम्मत देना और डटकर मुकाबला करना था। ऐसे ही स्लोगन लिखी तख्तियां भी इनकी रैली में शामिल थीं। रैली में खुद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ भी मौजूद रहे और साईकिल चलाकर छात्राओं का उत्साह बढाया।

सपा के इन उपेक्षित नेताओं को शिवपाल की पार्टी से मिल सकती हैै संजीवनी

ये था उद्देश्य

पुलिस लाइन में एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों की छात्राओं को साथ लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली निकालने का मकसद छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के बारे में जानकरी देना था। रैली के माध्यम से स्कूली छात्राओं के साथ ही आम महिलाओं को यह मैसेज देना भी था कि उन्हें अब कहीं भी आने जाने के दौरान किसी से डरने की जरूरत नहीं है। साइकिल रैली में शामिल सभी अधिकारी व छात्राओं की साइकिल पर आगे सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे स्टिकर लगे हुये थे। यूपी की हर नारी अब नहीं है बेचारी, एंटी रोमियो का नारा नारी सुरक्षा संकल्प हमारा।

शिवपाल यादव ने बनाई नई पार्टी तो सपा के दिग्गज नेताओं ने दिया चौंकाने वाला बयान

इतनी थी छात्राएं

रैली में तक़रीबन एक हजार से अधिक छात्राएं व विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल हुए। जहां जहां से रैली गुजरी स्थानीय लोगों ने फूल बरसा कर रैली का स्वागत किया और उत्साह बढाया।

तो इसलिए भाजपा में शामिल नहीं हुए शिवपाल यादव, बनाई नई राजनीतिक पार्टी

लड़कियों को होगा सुरक्षा का एहसास

एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने बताया कि इस रैली से छात्राओं और लड़कियों में सुरक्षा का एहसास होगा साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढेगा। न सिर्फ पुलिस बल्कि समाज भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसपी सिटी अंकित मित्तल, सीओ सिविल लाइन अपर्णा गुप्ता ने भी साईकिल चलाकर उत्साह बढाया।

 

 

 

Home / Moradabad / जब ये IPS अफसर शहर में लड़कियों के साथ साईकिल से निकला तो बरसने लगे फूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो