scriptLok Sabha Exit Poll 2019: वेस्ट यूपी के इस इलाके में भाजपा को होने जा रहा सबसे बड़ा नुकसान, कई बड़े चेहरे नहीं आएंगे इस बार | Lok sabha election exit poll 2019 moradabad region prediction | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Exit Poll 2019: वेस्ट यूपी के इस इलाके में भाजपा को होने जा रहा सबसे बड़ा नुकसान, कई बड़े चेहरे नहीं आएंगे इस बार

– लोकसभा चुनाव वेस्ट यूपी से शुरू हुआ था।
-सभी छह सीटों पर 2014 के चुनाव में भाजपा का कब्ज़ा था।

मुरादाबादMay 19, 2019 / 06:58 pm

jai prakash

moradabad

Lok Sabha Exit Poll 2019: वेस्ट यूपी के इस इलाके में भाजपा को होने जा रहा सबसे बड़ा नुकसान, कई बड़े चेहरे नहीं आएंगे इस बार

मुरादाबाद: देश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया। वहीँ सभी की निगाहें 23 मई को आने वाले नतीजों पर टिक गयीं हैं। इसके साथ ही तमाम सट्टा बाजार और एग्जिट पोल में भी नयी सरकार को लेकर हलचल तेज हो गयी है। लोकसभा चुनाव वेस्ट यूपी से शुरू हुआ था। अगर मुरादाबाद मंडल की बात करें तो सभी छह सीटों पर 2014 के चुनाव में भाजपा का कब्ज़ा था। लेकिन इस बार सपा बसपा गठबंधन ने भाजपा गणित फेल कर दिया लगता है। फ़िलहाल अंतिम नतीजे 23 मई को ही आयेंगे। ये सिर्फ मतदाताओं से बातचीत और मुद्दों पर उनसे की गयी बातचीत पर आधारित अनुमान है।

exit poll 2019: चुनाव में चर्चाओं में रही वेस्ट यूपी की हॉट सीट से हार सकती हैं भाजपा की स्टार प्रत्याशी

सभी सीटें भाजपा के पास थीं
मुरादाबाद लोकसभा सीट की सबसे पहले बात करें तो इस सीट पर 2014 में भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंग जीते थे। वो अभी भी सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं लेकिन सपा-बसपा गठबंधन से डॉ एस टी हसन मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस से शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़े थे। और वोट बैंक की बात करें तो गठबंधन के पास करीब 65 फीसदी वोट था जो लगभग उसे मिला हुआ माना जा रहा है। जिससे इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ एसटी हसन की जीत तय मानी जा रही है।

Lok Sabha EXIT POLL: वेस्ट यूपी में खिसक रही भाजपा की जमीन, इतनी सीटों का हो सकता है नुकसान

इस सीट पर देश की निगाहें
इसके बाद उस सीट की बात करें जिस पर देश भर की निगाहें हैं, जी हां रामपुर लोकसभा सीट। इस पर गठबंधन उम्मीदवार आज़म खान और भाजपा की जया प्रदा में सीधा मुकाबला है। इसमें भी आज़म खान कड़ी टक्कर में जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Exit Poll 2019: मायावती की कुंडली में बन रहे गजब के संयोग, इस ज्योतिष ने कर दी ये भविष्यवाणी
इन्हें मिलेगी जीत
इसके अलावा इस पूरे इलाके में दलित मुस्लिम वोट बैंक के साथ ही पिछड़ों का वोट लेने में गठबंधन सफल हुआ है। बी अमरोहा में भी गठबंधन उम्मीदवार दानिश अली, नगीना सुरक्षित सीट से गिरीश चन्द्र, बिजनौर से मलूक नागर और संभल से डॉ शाफिकुर्रह्मान बर्क की जीत मानी जा रही है।

मायावती के इस खास सिपाही ने लोक सभा चुनाव में जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा

ये है वजह
ये सभी अनुमान दोनों पार्टियों के वोट बैंक और मजबूत प्रत्याशी को लेकर निकाले गए हैं। सभी जगह अंतिम परिणाम 23 मई को ही आएगा। ये पत्रिका का कोई रिजल्ट नहीं है। सिर्फ वोटरों के रुझान से आंकलन है जो गलत भी हो सकता है।

Home / Moradabad / Lok Sabha Exit Poll 2019: वेस्ट यूपी के इस इलाके में भाजपा को होने जा रहा सबसे बड़ा नुकसान, कई बड़े चेहरे नहीं आएंगे इस बार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो