scriptसपा-बसपा गठबंधन पर योगी के बड़े मंत्री ने दिया ये चौंकाने वाला बयान | Misniter suresh khanna on sp bsp alliance | Patrika News
मुरादाबाद

सपा-बसपा गठबंधन पर योगी के बड़े मंत्री ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

ये गठबंधन 1989 व् 93 में भी हुआ था कितना चला।

मुरादाबादJan 13, 2019 / 10:51 am

jai prakash

moradabad

सपा-बसपा गठबंधन पर योगी के बड़े मंत्री ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

मुरादाबाद: सपा बसपा गठबंधन ने देश की सियासी माहौल को गरमा दिया है। वहीँ भाजपा नेता इस गठबंधन को मजबूरी का गठबंधन बता रही है। देर रात महानगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नगर विकास सुरेश खन्ना ने कहा कि ये गठबंधन भाजपा से हार के डर के कारण हुआ है। इससे भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वे इस बार और दमदार तरीके से जीतेंगे।

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ आैर मीन राशि का 13 जनवरी का राशिफल

इतने फीसदी वोटों पर दावा

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कि 51 फीसदी वोट हमारे हैं बाकि में सभी का बंटवारा होना है। इसलिए हमें चिंता नहीं है। ये गठबंधन 1989 व् 93 में भी हुआ था कितना चला। इसलिए इसका कोई आधार नहीं है। ये ज्यादा नहीं चलने वाला। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के विकार कार्यों से ये सभी डरे हुए हैं। इसलिए इस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

आज का पंचांग 13 जनवरी 2019: जानिए रविवार के शुभ मुहूर्त और कब लगेगा राहु काल

 

बढ़ी बेचैनी

यहां बता दें कि शनिवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जिसके बाद भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है। फिलाहल अब सभी का रुख कांग्रेस पर टिक गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो