scriptExclusive:घंटे भर तक हवा में सांसे थाम कर लटके रहे 50 से ज्यादा लोग | More than fifty person lifted on swing | Patrika News
मुरादाबाद

Exclusive:घंटे भर तक हवा में सांसे थाम कर लटके रहे 50 से ज्यादा लोग

झूले की चलते वक्त अचानक राड टूट गई। जिससे झटके के साथ झूला रुक गया। उस दौरान करीब झूले में 50 लोग सवार थे।

मुरादाबादJun 24, 2018 / 10:55 am

jai prakash

moradabad

Exclusive:घंटे भर तक हवा में सांसे थाम कर लटके रहे 50 से ज्यादा लोग

मुरादाबाद: लापरवाहियां अक्सर हादसों को दावत देतीं हैं। कभी कभार अगर किस्मत सही हो तो हादसा टल भी जाता है। लेकिन लापरवाही से सबक ने लेना और प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करना ये बड़ा सवाल खड़े करता है। जी हां कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों स्थानीय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें मझोला थाना क्षेत्र में गागन नदी के तट पर लगने वाले गंगा दशहरा मेले में उस समय हडकंप मच गया। जब एक गोल झूलने वाले झूले की चलते वक्त अचानक राड टूट गई। जिससे झटके के साथ झूला रुक गया। उस दौरान करीब झूले में 50 लोग सवार थे।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए शुरु किया ये बड़ा अभियान, विपक्षी दलों में मची खलबली

ऐसे हुआ हादसा

हर साल की तरह इस बार भी गंगा दहशरा के मौके पर मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर गागन नदी पर मेला लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग मेले में घूमने के लिए आते हैं। वीडियो के मुताबिक गंगा दहशरा वाले दिन जब रात को मेले में लगे झूले में लोग झूल रहे थे। तभी अचानक चलते हुए झूले की राड टूट गई। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सिर्फ झूले में बैठे एक शख्स के हाथ में बोल्ट टूटकर लगा। झूला संचालकों की लापराव्ही इस कदर रही कि बिना लोगों को उतारे ही करीब एक घंटे तक झूला ठीक करते रहे। iइस दौरान झूले पर करीब 50 लोग सांस थामे अटके रहे।

डीएम ने सुनाया एेसा फरमान पालन हुआ ताे एक जुलाई से सुधर जाएगी व्यवस्था मच जाएगा हड़कंप

लापरवाही से हुआ हादसा

झूले पर बैठे लोगों के मुताबिक झूला संचालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। अगर झूले की स्पीड तेज होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। उधर स्थानीय प्रशासन और थाना पुलिस ने शिकायत आने पर कार्यवाही की बात कही है।

करोड़ों के घोटाले में गिरफ्तार इस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट ने दिया ये आदेश, हो सकते हैं अहम खुलासे

पहले भी हो चुका है हादसा

यहां बता दें कि अभी कुछ दिन पहले इसी तरह का हादसा तमिलनाडु में भी हो चुका है। जिसमें लोगों की जान भी गया था। उसमें चलता हुआ झूला अचानक पलट गया था। वहीँ इस हादसे के बाद भी प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा सुध न लेना भी बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

Home / Moradabad / Exclusive:घंटे भर तक हवा में सांसे थाम कर लटके रहे 50 से ज्यादा लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो