scriptदो दिन स्कूल वाहन न चलाने वाले स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, प्रशासन ने भेजा नोटिस | Notice issue by dios for school management stop transport | Patrika News
मुरादाबाद

दो दिन स्कूल वाहन न चलाने वाले स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, प्रशासन ने भेजा नोटिस

मुख्य बातें

28 व 29 अगस्त को स्कूल संचालकों ने नहीं चलाईं थी बसें
प्रशासन ने जताई नाराजगी और भेजा नोटिस
जबाब न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही

मुरादाबादAug 30, 2019 / 09:49 pm

jai prakash

school_bus.jpg

school bus

मुरादाबाद: प्रदेश की नयी परिवहन नीति के खिलाफ शहर के सभी पब्लिक स्कूलों में दो दिन 28 व 29 अगस्त को अपने वाहन नहीं चलाए थे। जिसको लेकर अभिभावक ख़ासा परेशान हुए थे। अब इस मामले में प्रशासन ने स्कूलों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की बात कही है। उचित जवाब न मिलने पर इन स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

hन्यायालय की बिल्डिंग में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का वीडियो वायरल, SSP ने बैठाई जांच

मांगा जबाब

जिला विद्यालय निरीक्षिक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने वाहन सेवा बंद करने वाले आठ स्कूलों को नोटिस भेजकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यालयों को 28 व 29 अगस्त में अनिवार्य रूप से वाहन सेवा प्रदान करने की बात कही गई थी। इसके बावजूद अभिभावकों व सामाजिक संगठनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों दिन विद्यालयों ने वाहन सेवा बंद रखी। इससे अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पड़ोसी के कमरे में थी किशोरी तभी उड़ गई ऐसी अफवाह, सैंकड़ों लोगों के साथ थाने जा पहुंचे परिजन

डीएम ने जताई नाराजगी

वहीँ इस घटना से स्कूलों की मनमानी का पता भी चलता है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जहां स्कूलों के इस कृत्य पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है, तो वहीं अब तीन दिन में स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किन परिस्थितियों में विद्यालयों ने विभागीय आदेशों की अवहेलना की। अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी करने के साथ ही आवश्यक सेवा को किस कारण से बाधित किया। तीन दिन में जवाब न देने पर अग्रिम कार्रवाई की बात भी कही गई है।

किशोरी को लेकर गायब हुए तीन भाई-बहन, पुलिस तक पहुंची बात तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दिया गया नोटिस

वहीँ अभी इस मामले में स्कूल संचालकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फ़िलहाल नोटिस अभी आठ स्कूल को दिया गया है।

 

Home / Moradabad / दो दिन स्कूल वाहन न चलाने वाले स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, प्रशासन ने भेजा नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो