मुरादाबाद

यूपी: ये शिक्षक कैसे मनाएंगे दिवाली, एरियर जारी लेकिन निकाल नहीं सकते

Highlights

अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को नहीं मिल पा रहा वेतन
पीएफ विभाग ने कर दिया है खाता सीज
अधिकारी जल्द दिलवाने का कर रहे दावा

मुरादाबादOct 23, 2019 / 06:29 pm

jai prakash

मुरादाबाद: दिवाली के बाजार भले ही सज गये हों लेकिन इस बार लग रहा जनपद के 247 अनुदेशकों और 1793 शिक्षा मित्रों की दिवाली नहीं मन पाएगी। जी हां त्यौहार का एरियर भी आ गया लेकिन खाता सीज होने से निकाल नहीं सकते। पिछले तीन महीनों से इन्हें वेतन नहीं मिला है। अब उम्मीद भी कम लग रही है कि दिवाली पर पहले हो पायेगा। पीएफ जमा नहीं करने पर पीएफ विभाग द्वारा स्थानीय शिक्षा विभाग का खाता सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें पति की शराब पीने की आदत से परेशान महिला सो रही थी कमरे में, तभी पहुंच गया देवर और करने लगा अश्लील हरकत

इतना है बकाया

यहां बता दें शिक्षा मित्रों का दस हजार और अनुदेशकों का सात हजार रुपये मानदेय है। अनुदेशक उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं। शिक्षा मित्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य कराते हैं। अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों का वर्ष 2015 से पीएफ जमा नहीं था। 10 करोड़ का बकाया होने पर पीएफ विभाग ने पिछले माह सर्व शिक्षा अभियान का खाता सीज कर दिया। खाते में करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि थी। खाता सीज होने से अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों के मानदेय से लेकर सर्व शिक्षा अभियान के किसी भी मद में धनराशि का हस्तांतरण की प्रक्रिया ठप हो गई।

यह भी पढ़ें Knowledge@Patrika: अगर गैस सिलेंडर लीक हो तो घबराएं नहीं करें ये काम

इतना रूपए आए खातों में

शासन ने पूरे प्रदेश में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों का सितंबर माह का मानदेय जारी किया है। मुरादाबाद जिले में अनुदेशकों का 17 लाख 29 हजार और शिक्षा मित्रों का एक करोड़ 79 लाख रुपये जारी हुआ है। मानदेय जारी होने के बाद भी अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को दीपावली पर मानदेय नहीं मिल पाएगा। त्योहार पर कर्मचारियों की आर्थिक परेशानी देखते हुए लंबित एरियर भुगतान कराने की कवायद शुरू हो गई है। चूंकि उसका विभाग भी दूसरा है और एकाउंट भी अलग है। इसमें पैसा आया तो कुछ राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें CM YOGI के दूत ने इस शहर के अधिकारीयों को दिए पूरे नम्बर

जल्द पहुंचने की उम्मीद

वहीँ स्थानीय अधिकारीयों की मानें तो शिक्षकों का एरियर दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। संभवतः एक या दो दिन में उनके खातों में पहुंच जाएगा।

 

Home / Moradabad / यूपी: ये शिक्षक कैसे मनाएंगे दिवाली, एरियर जारी लेकिन निकाल नहीं सकते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.