scriptLok Sabha Elections 2024 Phase 3: मुरादाबाद में तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर, 7 मई को जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान | Preparations for the third phase in full swing in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: मुरादाबाद में तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर, 7 मई को जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान

Moradabad News: मुरादाबाद का पुलिस-प्रशासन पहले चरण में वोटिंग कराने के बाद अब तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है।

मुरादाबादApr 29, 2024 / 10:04 am

Mohd Danish

Preparations for the third phase in full swing in Moradabad

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: मुरादाबाद जिले में 2 फेज में वोटिंग होनी है। मुरादाबाद जिले की 4 विधानसभा सीट मुरादाबाद लोकसभा सीट में आती हैं। जिस पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है। जिले की 2 विधानसभा सीटें कुंदरकी और बिलारी संभल लोकसभा सीट में आती हैं। इस पर 7 मई को वोटिंग होनी है।
इन 2 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरे फेज का चुनाव कराने के बाद फोर्स भी यहां पहुंचेगी। दोनों विधानसभा सीटों पर सुरक्षा के लिए खाका तैयार कर लिया गया है।

EVM के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा का घेरा

मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा ने संयुक्त रूप से मंडी समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग के बाद ईवीएम इसी स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें

आईपीएस बनकर गांव पहुंचा किसान का बेटा, खुशी से झूम उठीं मां, ढोल-नगाड़ों और डीजे पर नाचे ग्रामीण

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसके आंतरिक घेरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है। स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। जिनकी निगरानी के लिए अलग से एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।

Home / Moradabad / Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: मुरादाबाद में तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर, 7 मई को जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो