scriptबड़ी खबर: राहुल गांधी यूपी में करने जा रहे ताबड़तोड़ रैलियां ,यहां से करेंगे शुरुआत, भाजपा खेमे में हडकंप | Rahul gandhi will start chunav railly in west up | Patrika News
मुरादाबाद

बड़ी खबर: राहुल गांधी यूपी में करने जा रहे ताबड़तोड़ रैलियां ,यहां से करेंगे शुरुआत, भाजपा खेमे में हडकंप

राहुल गांधी अलग अलग इलाकों में रैली करने जा रहे हैं

मुरादाबादJan 11, 2019 / 11:28 am

jai prakash

moradabad

बड़ी खबर: राहुल गांधी यूपी में करने जा रहे ताबड़तोड़ रैलियां ,यहां से करेंगे शुरुआत, भाजपा खेमे में हडकंप

मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सपा बसपा के अलग रुख अपनाने के बाद कांग्रेस ने भी आक्रामक रुख अख्त्यार कर लिया है। जिसमें उसने अकेले सूबे की 80 सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है। यही नहीं कांग्रेस की इस आक्रामकता को को खुद धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में कूद रहे हैं। राहुल गांधी अलग अलग इलाकों में रैली करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत मुरादाबाद से कर सकते हैं। क्यूंकि इससे पहले ये सीट कांग्रेस के पास ही थी। पार्टी महासचिव गुलाम नबी आज़ाद ने आज जनपद के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली मुख्यालय में रणनीति को लेकर बैठक बुलाई है। जिसमें देर रात ही सभी दिल्ली रवाना हो गए।

बड़ी खबर- बसपा नेता की पत्नी के साथ रेप

ये पहुंचे बैठक में

मुरादाबाद से जिला अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह के साथ पंद्रह पदाधिकारी बैठक में बुलाये गये हैं। वेस्ट यूपी में कांग्रेस के लिए मुरादाबाद मंडल और सहारनपुर मंडल प्रमुख है। बैठक में रैली को अंतिम रूप देने के साथ ही संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी।

VIDEO: इस समाज के समर्थन में आई शिवसेना, दे दी ये बड़ी चेतावनी

अज़हरुद्दीन बने थे सांसद

यहां बता दें कि 2009 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से क्रिकेटर अज़हरुद्दीन यहां से सांसद चुने गए थे। मुस्लिम बाहुल्य सीट के चलते कांग्रेस इस सीट पर अपने समीकरणों को लेकर आगे बढ़ रही है। इसलिए ये सीट उसके एजेंडे में सबसे ऊपर है।

Makar Sankranti 2019: मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य, 14 जनवरी के बाद इन राशियों का साथ देगा भाग्‍य

सपा-बसपा अकेले लड़ रहीं

चूंकि अब सपा-बसपा ने अपनी सीटें फाइनल करने के बाद लड़ने का एलान कर दिया है। और बीते तीन राज्यों में जीत से उतसाहित कांग्रेसी अब अकेले अपना दमखम दिखाना चाहते हैं। फिलाहल वक्त कांग्रेस के पास सूबे में अमेठी और रायबरेली की दो ही सीटें हैं जो ज्यादातर उसी के पास ही रहीं हैं।

यूपी: हाईवे पर पंक्चर हुआ टायर ताे यूपी 100 पुलिस टीम ने जैक लगाकर बदली स्टैपनी, जानिए किसकी थी कार

जल्द होगा उम्मीदवार सामने

अभी उसके उम्मीदवारों को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है। मुरादाबाद में एक पूर्व सांसद के साथ ही पार्टी के दो बड़े नेताओं को मुरादाबाद से लड़ाने की चर्चा है। लेकिन अब संसद सत्र के बाद जल्द प्रत्याशी के एलान की उम्मीद जताई जा रही है।

Home / Moradabad / बड़ी खबर: राहुल गांधी यूपी में करने जा रहे ताबड़तोड़ रैलियां ,यहां से करेंगे शुरुआत, भाजपा खेमे में हडकंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो