scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो दिन लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त | Railway canclled kasha vishnath express due to yard remodling | Patrika News
मुरादाबाद

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो दिन लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त

मुख्य बातें

27 और 28 अगस्त को यार्ड रीमॉडलिंग का काम होगा
मिलक यार्ड में लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
दर्जनों ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा

मुरादाबादAug 25, 2019 / 10:44 am

jai prakash

yard_remodiling.jpg

मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ बाया मुरादाबाद रेल मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे पिछले कई महीनों से काम कर रहा है। जिसमें ट्रैक की मरम्मत के साथ ही सिग्नल भी बदले जा रहा हैं। इसी कड़ी में अब 27 और 28 अगस्त को मिल्क में यार्ड रीमॉडलिंग का काम होना है। जिसके लिये ,मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसमें काशी विश्वनाथ एक्स्प्रेस को निरस्त किया गया है। वहीँ कुछ ट्रेनों को बीच में रोक कर या फिर बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। जिस कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।

दरोगा का महिला सिपाही पर आया दिल, पत्नी ने की शिकायत तो ड्यूटी छोड़कर भागा

यात्रियों की समस्याओं का ध्यान रखा गया

सीनियर डीसीएम रेखा के मुताबिक यार्ड रीमॉडलिंग के दौरान ट्रेनों को रोका जाएगा। यात्रियों को दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। कुछ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें बीच में रोक रोककर चलाई जाएंगी।

संचालक ने महिला मैनेजर के साथ किया जिम के अंदर गंदा काम

अभी मैनुअल सिस्टम है

यहां बता दें कि रामपुर से सीबी गंज के बीच के स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन अभी मैनुअल सिस्टम से किया जाता है। इन स्टेशनों पर केबिन सिस्टम होने के कारण ट्रेनों को संचालित करने में एक्स्ट्रा टाइम लगता है। साथ ही ट्रेन हादसों की आशंका रहती है। रेलवे द्वारा 27 और 28 अगस्त को मिलक स्टेशन पर आधुनिक सिगनल सिस्टम और अन्य दो स्टेशनों के बीच सिगनल सिस्टम लगाया जाना है। यह काम तीन चरण में होगा। यार्ड रीमाडलिंग का काम सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम 5.40 बजे तक चलेगा। इस दौरान काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अप व डाउन को निरस्त कर दिया है। अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को चन्दौसी, बरेली कैंट होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा जम्मूतवी जाने वाली सियालदाह, सहरसा जाने वाली जनसेवा, दानापुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को बीच रास्ते में एक घंटे तक रोककर चलाया जाएगा।

Arun Jaitley को भाजपा नेताओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए सांसद ने कही बड़ी बात, देखें Video

इतनी ट्रेंने होंगी प्रभावित

यार्ड रीमाडलिंग के दौरान मिलक रेलवे स्टेशन पर सियालदाह एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस को प्लेटफार्म के बजाय बीच लाइन पर रोका जाएगा। यार्ड रीमाडलिंग से दोनों दिन डाउन में 70 और अप में 40 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

Home / Moradabad / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो दिन लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो