मुरादाबाद

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, पांच जनवरी तक राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त

Highlights -कोहरे के चलते तेरह घंटे लेट हुई ट्रेन -बड़ी संख्या में लेट चल रहीं हैं लेट -रेल प्रशासन ने लिया रद्द करने का फैसला

मुरादाबादJan 01, 2020 / 04:53 pm

jai prakash

मुरादाबाद : कोहरे के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें लेट और निरस्त चल रहीं हैं। जिस कारण रेल यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मेरठ से लखनऊ-झांसी तक चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस तेरह घंटे लेट आई। जिस कारण सुचारू रेल संचालन के लिए पांच जनवरी तक इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा दिन में लखनऊ जाने वाले यात्रियों को झटका लगा है।

Bijnor: गुलदार के जबड़े में हाथ डालकर बचाई भाई की जान- देखें वीडियो

यहां बता दें कि मंडल में पहले से ही तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। वहीँ कोहरे की मार से रेल संचालन पूरी तरह गड़बड़ा गया है। जिसमें अब राज्यरानी एक्सप्रेस के लेट होने से रेल प्रशासन ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। अब ये ट्रेन 6 जनवरी से दोबारा पटरी पर लौटेगी। इस ट्रेन के रद्द होने से दिन में लखनऊ का सफ़र करने वाले यात्री ख़ासा परेशान होंगे। क्यूंकि रूटीन की भी कई ट्रेनें लेट चल रहीं हैं।

Video: Baghpat में मिला दिल्‍ली के युवक का शव

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.