scriptअब ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस टेस्ट के लिए कंप्यूटर पूछेगा सवाल, जुगाड़-दलाल सिस्टम हो जाएगा खत्म | Smart driving testing lab will start soon every disrrict | Patrika News
मुरादाबाद

अब ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस टेस्ट के लिए कंप्यूटर पूछेगा सवाल, जुगाड़-दलाल सिस्टम हो जाएगा खत्म

कंप्यूटर आपका ड्राइविंग टेस्ट लेगा और सिस्टम में रिपोर्ट फीड कर देगा।

मुरादाबादFeb 17, 2019 / 12:30 pm

jai prakash

moradabad

अब ड्राइविंग और फिटनेस टेस्ट के लिए कंप्यूटर पूछेगा सवाल, जुगाड़-दलाल सिस्टम हो जाएगा खत्म

मुरादाबाद: अब ड्राइविंग लाइंसेंस बनवाने या फिर फिटनेस टेस्ट के लिए आपको आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने के साथ ही दलालों के चंगुल से भी मुक्ति मिल जायेगी। अब से कंप्यूटर आपका ड्राइविंग टेस्ट लेगा और सिस्टम में रिपोर्ट फीड कर देगा। उसके बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस या फिटनेस सर्टिफिकेट जारी हो सकेगा। इसके लिए स्थानीय परिवहन विभाग द्वारा पूरा सिस्टम लगाने के लिए जमीन और फंड की मांग शासन से की गयी

#Pulwama: पुलवामा हमले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद नूरबानो का विवादित बयान, हमले के लिए केंद्र सरकार के साथ फौज को बताया जिम्मेदार

कम होगा भ्रष्टाचार

सरकार परिवहन विभाग से भ्रष्टाचार के साथ कम मानव संसाधन से अधिक कम करने की व्यवस्था करने की योजना तैयार किया है। डिजिटल सिस्टम, अत्याधुनिक कैमरा व मशीन को माध्यम बनाने जा रहा है। यह सिस्टम इंटरनेट व सेटेलाइट के द्वारा परिवहन विभाग के मुख्य सर्वर से जुड़ा होगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने या फिटनेस के लिए सिस्टम से सामने गाड़ी चलाना होगा। सिस्टम कुछ मिनट में जांच रिपोर्ट स्वत: मुख्य सर्वर को भेज देगा। इसमें परिवहन विभाग के कर्मचारी या अधिकारी किसी तरह के हस्तक्षेप नहीं कर पाएंगे। मानक को पूरा करे वालों का स्वत: ड्राइविंग लाइसेंस व फिटनेस प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा और एसएमएस से सूचना भेज दिया जाएगा।

बड़ी घोषणाः आतंकियों से लड़ने के लिए अब युवाआें को हथियारों की ट्रेनिंग देकर फोर्स बनाएगा ये राजनीतिक दल, हजारों युवाआें ने किए आवेदन

हर जिले में खुलेंगे सेंटर

सरकार ने प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक और वाहन फिटनेस इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेंटर प्रत्येक जिला में खोलने जा रहा है। प्रत्येक जिले में पांच करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। किसी काम के आवेदन के परिवहन विभाग आने की आवश्यकता नहीं होगी। अब आवेदक को आन लाइन आवेदन करना पड़ेगा और शुल्क जमा करना पड़ेगा। सिस्टम से द्वारा निर्धारित तारीख व समय पर आवेदक को गाड़ी के साथ सेंटर पर पहुंचना पड़ेगा। सेंटर के कर्मचारी केवल सिस्टम द्वारा आवंटित नंबर कंप्यूटर पर फीड करेगा।

घर के अंदर इस हालत में पड़ी मिली विधवा महिला, देखते ही मचा हड़कंप- देखें वीडियो

मांगी गयी जमीन

संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी आरआर सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन को पत्र भेजा है और दोनों सेंटर तैयार करने के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन निश्शुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जमीन मिलते ही भवन ट्रैक व अन्य निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Home / Moradabad / अब ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस टेस्ट के लिए कंप्यूटर पूछेगा सवाल, जुगाड़-दलाल सिस्टम हो जाएगा खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो