scriptUP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं, अब कंट्रोल रूम से होगी निगरानी | Up board exam monitoring by cctv control room | Patrika News
मुरादाबाद

UP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं, अब कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

Highlights -18 फरवरी से शूरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं -सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी लगवाए जा रहे -कंट्रोल रूम से हो सकेगी निगरानी

मुरादाबादJan 01, 2020 / 06:13 pm

jai prakash

मुरादाबाद: यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षाएं इस बार 18 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। जनपद में 102 सेंटरों पर बोर्ड की परीक्षा होगी, इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ ही ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी। जिसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। यही नहीं इन सभी सेंटरों पर निगरानी के लिए इस बार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिससे यहां से निगरानी रखी जा सकेगी।

एसपी सिटी के समर्थन में आए राजपूत समाज समेत कई संगठन, कहा- साहसिक और सराहनीय कदम

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलनी हैं, जिसमें हाई स्कूल के 43334 व इंटर में 40471 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सूबे में भाजपा सरकार बनने के साथ नक़ल विहीन परीक्षा प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पिछले साल भी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा करवाई गयी थी। लेकिन इस बार ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी और सभी परीक्षा केन्द्रों से वेब कास्टिंग होगी, इस निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

New Year 2020: नववर्ष के स्वागत में सेलिब्रेशन के मूड में दिखे नोएडावासी, जमकर किया डांस और मस्ती, देखें वीडियो
नकल पर पूरी रोक
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्ववेदी के मुताबिक कंट्रोल में सारे काम 15 जनवरी तक पूरे हो जाने हैं। यहां से सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखी जा सकेगी, वीडियो के साथ उनकी ऑडियो भी सुन सकेंगे। लिहाजा नक़ल के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

Home / Moradabad / UP Board Exam 2020: 18 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं, अब कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो