scriptयूपी पुलिस के अधिकारी ने टोल कर्मियों से की मारपीट,वीडियो वायरल | Up police officer beaten toll employee catch in cctv | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी पुलिस के अधिकारी ने टोल कर्मियों से की मारपीट,वीडियो वायरल

सी ओ रैंक के अधिकारी पर टोल प्लाजा पर गुंडई करने का आरोप लगा है। जिसमें वे टोलकर्मी से मारपीट करते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

मुरादाबादAug 02, 2018 / 10:04 am

jai prakash

moradabad

यूपी पुलिस के अधिकारी ने टोल कर्मियों से की मारपीट,वीडियो वायरल

अमरोहा: लाख कोशिशों के बाद भी सूबे की पुलिस के दामन पर लगने वाले दाग कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अब अमरोहा है यहां एक सी ओ रैंक के अधिकारी पर टोल प्लाजा पर गुंडई करने का आरोप लगा है। जिसमें वे टोलकर्मी से मारपीट करते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। यही नहीं करीब 45 मिनट तक सीओ ने टोल को फ्री कर दिया। फ़िलहाल इस मामले की जांच की बात अधिकारीयों ने कही है। लेकिन अभी तक कोई टोल कर्मियों की तरफ से शिकायत नहीं की गयी है।

मेरठ में हुए सांप्रदायिक बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला


तीस जुलाई का है मामला

दिल्ली लखनऊ हाइवे पर एन एच 24 पर स्थित टोल टेक्स पर क्राइम ब्रांच के सी ओ कुलदीप कुकरेती की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहा तीस जुलाई की रात जनपद के क्राइम ब्रांच में तैनात सीओ कुलदीप कुकरेती अपनी निजी कार से कही जा रहे थे। तभी रस्ते में पड़े टोल टैक्स पर टोल कर्मिओ ने उनकी गाड़ी को रोककर उनसे टोल मांग लिया। जिसके बाद गुस्साए सीओ कुलदीप कुकरेती ने टोल टैक्स पर बने केबिन में घुसकर टोल कर्मिओ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और आधे घंटे से ज्यादा देर तक टोल फ्री करा दिया। पुलिस की गुंडागर्दी की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सीसीटीवी फुटेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से सी ओ साहब ने टोल कर्मिओ के साथ गुंडई की है।

मजबूरी में सांप पीते हैं दूध, सांपों के दूध पीने के रहस्य को जानते हैं आप

सीओ ने बताई ये वजह

वहीँ अब सीओ कुलदीप कुकरेती ने बताया कि मैं बाहर कही से आ रहा था कि टोल पर बहुत लंबा जाम लगा हुआ था। जब टोल पर पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि ट्रक वालो से अवैध वसूली से अवैध वसूली की जा रही है। जब मैने कैबिन में टोल की पर्ची काट रहे युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने में कामयाब हो गए।

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निदेशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा


अधिकारी बोले जानकारी नहीं

उधर जब एएसपी ब्रजेश कुमार से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं है। अगर शिकायत की जाती है तो सीसीटीवी फुटेज चेक कर कार्यवाही की जायेगी।

ENGLAND VS INDIA:शमी की लाइन लेंथ बिगाड़ने को पत्नी हसीन जहां ने खेला अब ये मास्टर स्ट्रोक

सीओ की हरकत पर उठ रहे सवाल

वहीँ सीओ की इस हरकत के बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि अगर वाकई टोल पर अवैध वसूली की जा रही थी तो उन्होंने थाना पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की क्यों नहीं की। खुद अपने आप मारपीट पर कैसे उतर आये। जोकि एक अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो