script120 बोरी 1.60 लाख की सरसों जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार | 120 sacks of 1.60 lakh mustard seized, eight accused arrested | Patrika News
मोरेना

120 बोरी 1.60 लाख की सरसों जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

– १२ दिन पूर्व हथियार की नोंक पर सिहोरी से ले गए थे अज्ञात बदमाश

मोरेनाMay 24, 2020 / 09:31 pm

Ashok Sharma

120 बोरी  1.60 लाख की सरसों जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

120 बोरी 1.60 लाख की सरसों जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार


मुरैना. देवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव से १२ दिन पूर्व बंदूक की नोंक पर अज्ञात बदमाश १२० बोरी सरसों कीमत १.६० लाख को भरकर ले गए थे। इस मामले को पुलिस ने टे्रस कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में माल बरामद कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने पुलिस कांन्फें्रस हॉल में मीडिया के समक्ष किया। इस अवसर पर एएसपी हंसराज सिंह और इस मामले को टे्रस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यादव ने बताया कि एएसपी व एसडीओपी जौरा के निर्देशन में आरोपियों को पकडऩे टीम गठित की थीं। इन टीमों ने २३ मई को सायवर सेल की मदद एवं मुखबिर की सूचना पर से आरोपी बृजेश उर्फ बिज्जे पुत्र रामधन गुर्जर, कलुआ उर्फ करुआ पुत्र दीवान सिंह गुर्जर निवासी हेतमपुर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने में अन्य छह आरोपी क्रमश: गजेन्द्र उर्फ गज्जू पुत्र लज्जाराम गुर्जर, सतीश पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी हेतमपुर, राजवीर पुत्र हरी सिंह जाटव निवासी मोहनपुर थाना मुरार ग्वालियर हाल हेतमपुर एवं रवेन्द्र पुत्र वकील सिंह गुर्जर निवासी तिलोंधा, अनिल उर्फ करुआ उर्फ पप्पू पुत्र रामनिवास राठौर, रामराज उर्फ छोटू पुत्र रामजीलाल कडेरा निवासी धनेला थाना नूराबाद शामिल होना बताया। पुलिस ने बाद में छह आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हैं गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की गई सरसों को आपस में हिस्सा बंाट कर अपने अपने घरों में छिपाकर रखना बताया। बाद में सभी आरोपियों के घर से चोरी गई १२० बोरी सरसों एवं घटना में प्रयुक्त टै्रक्टर ट्रॉली व दो ३१५ बोर के कट्टे, तीन लाठी, लोहे की रॉड, टॉर्च, रस्सी जब्त की गई।

Home / Morena / 120 बोरी 1.60 लाख की सरसों जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो