scriptभिण्ड- मुरैना के प्रत्योशियों की प्रचार सामग्री जब्त | Bhind-Morena's, promotional, materials, seized, Morena news, morena ne | Patrika News
मोरेना

भिण्ड- मुरैना के प्रत्योशियों की प्रचार सामग्री जब्त

दिल्ली से ग्वालियर जा रही थी, चांदी और नकदी भी जब्त
 

मोरेनाOct 22, 2020 / 11:41 pm

rishi jaiswal

भिण्ड- मुरैना के प्रत्योशियों की प्रचार सामग्री जब्त

भिण्ड- मुरैना के प्रत्योशियों की प्रचार सामग्री जब्त

मुरैना. सरायछोला थाना क्षेत्र में हाईवे पर अल्लाबेली पुलिस चौकी पर एसएसटी की टीम द्वारा वाहनों के चेकिंग के दौरान बस से भिंड व मुरैना विधानसभा के तीन प्रत्याशियों की सात कट्टा प्रचार सामग्री जब्त की है। वहीं दो अलग-अलग कार से क्रमश: 11.80 लाख हजार रुपए, 9.&0 लाख रुपए की 15 किलो चांदी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम चेकिंग के दौरान धौलपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को रोककर चेक किया तो दिल्ली से ग्वालियर चलने वाली बस क्रमांक यूपी 8& बीटी 1460 से अवैध रूप से चुनाव सामग्री को परिवहन करती हुई पकड़ी गई। बस में मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की प्रचार सामग्री के तीन बोरे, इसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के तीन बोरे और एक बोरा अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार की प्रचार सामग्री का एक बोरा जब्त किया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। सरायछोला थाना पुलिस ने बस स्टाफ बंटी उर्फ परशुराम पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी पानी की टंकी के पास संजय नगर ग्वालियर, किशन उर्फ कल्लू पुत्र संताजीराव मराठा निवासी गुढ़ा गुढ़ी का नाका ग्वालियर को गिरफ्तार कर भादंसं की धारा 188 एवं लोक प्रतिनिधित्व 1950, 1951, 1989 धारा 127 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
बुधवार को ही बाड़ी से छतरपुर चलने वाली बस एमपी 06 पी 4777 से अवैध रूप शराब परिवहन करती हुई पकड़ी है। जिसमें अलग-अलग तीन ब्रांड की कुल आठ बोतल अंग्रेजी शराब, चालीस पाउच रॉयल व्हिस्की कीमत 5428 रुपए मय बस कुल कीमत दस लाख पांच हजार रुपए जब्त की गई। बुधवार को ही रात साढ़े आठ बजे कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 2649 को चैक किया तो उसमें बैठे व्यक्ति प्रमोद जैन पुत्र रामदयाल जैन निवासी मुरैना के कब्जे से तीन छोटे छोटे काटूनों में 15 किलो 502 ग्राम चांदी जिसकी कीमत करीब 9 लाख &0 हजार रुपए को जब्त किया गया। गुरुवार सुबह इनोवा वाहन क्रमांक एच आर 26 सी एल &75& में बैठे व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डूडीबटी जिला मैनपुरी उप्र के कब्जे से दो दो हजार रुपए के नोटों की छह गड्डी जिसमें 590 नोट थे कुल राशि 11 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए गए। उक्त व्यक्ति की कंट्रक्शन कंपनी हैं, ग्वालियर में निर्माण कार्य चल रहे हैं।

Home / Morena / भिण्ड- मुरैना के प्रत्योशियों की प्रचार सामग्री जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो