मोरेना

MP में बड़ा हादसाः मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल

Gwalior to Mehndipur Balaji Bus- ग्वालियर से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त…।

मोरेनाApr 02, 2024 / 12:35 pm

Manish Gite

मध्यप्रदेश में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर से श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन कराने लेकर जा रही बस पलट गई। घटना मुरैना में नेशनल हाईवे 44 पर हुआ। इस घटना में 40 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से कई घायल गंभीर रूप से घायल है। इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए एक बस भरकर यात्री निकले थे। बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे। यह लोग मंगलवार को सुबह मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने वाले थे। जब बस मुरैना से 12 किलोमीटर दूर स्थित सिकरोदा इलाके में पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा नेशनल हाईवे 44 पर सिकरौदा नहर के पास हुआ। घायलों में महिलाएं और बच्चों सहित कुल 40 यात्री शामिल हैं। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सभी घायलों का इलाज मुरैना के जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8w5s2e

 

यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर लड़खड़ाकर पलट गई। बस पलटते ही बस में चीख-पुकार मच गई। काफी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकाला गया। इसी दौरान हाइवे से जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और घायलों का शीघ्र उपचार शुरू करवाया।

 

 

खबर लिखे जाने तक मुरैना के जिला अस्पताल में करीब 40 घायलों का इलाज किया जा रहा है। इनमें रूबी पत्नी शैलेंद्र कौरव निवासी ग्वालियर, अनुष्का पुत्री अनिल परिहार निवासी भिंड, नंदिनी पुत्री दिनेश कौरव भिंड, रानी पुत्री अनिल निवासी भिंड, वीरसिंह पुत्र हेम सिंह निवासी ग्वालियर, देवेंद्र पुत्र हेमसिंह निवासी ग्वालियर, एकता पत्नी विश्वनाथ सिंह निवासी बागचीनी मुरैना घायलों में शामिल हैं।

इनके अलावा बबीता बाई पत्नी राजेंद्र सिंह कौरव निवासी ग्वालियर, कमलेश पत्र जसवंत कौरव निवासी भिंड, राधा पत्नी गजराज भदोरिया निवासी भिंड, गुड्डी बाई पत्नी धर्मेंद्र सिंह तोमर निवासी भिंड, कान्हा पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्वालियर, मंजू शर्मा पत्नी तोताराम शर्मा निवासी ग्वालियर, रामदेवी पत्नी रमेश कौरव निवासी ग्वालियर, शिवानी पत्नी सोनू शर्मा निवासी ग्वालियर, अंजू पत्नी राजीव निवासी ग्वालियर, सीमा पत्नी सुरेंद्र सिंह कौरव निवासी ग्वालियर, सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्वालियर, लक्ष्मी पत्नी देवेंद्र नरवरिया निवासी ग्वालियर, गिर्राज पुत्र वीरेंद्र तोमर निवासी ग्वालियर, गिरिजा पत्नी भगवती शर्मा निवासी ग्वालियर शामिल हैं। इनके अलावा मंगल पत्नी रानू कौरव निवासी भिंड, सीमा पत्नी सियाराम शर्मा निवासी ग्वालियर, मालती पत्नी जवाहरलाल शर्मा निवासी ग्वालियर, राजकुमारी पत्नी सुनील तिवारी निवासी मुरैना, शारदा पत्नी सुरेश कौरव निवासी ग्वालियर और राममोहन पुत्र मुन्नी सिंह राजावत निवासी भिंड घायल हुए हैं

 

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1775017168964571454?ref_src=twsrc%5Etfw

 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी घटना पर चिंता जाहिर की है। मोहन यादव ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि कल देर रात मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने ग्वालियर से राजस्थान जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के एनएच 44 पर अनियंत्रित होकर पलटने की दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उनके उपचार की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। मोहन यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों।

Hindi News / Morena / MP में बड़ा हादसाः मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.