मोरेना

24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 78 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 618

मुरैना में बीते 24 घंटों के दौरान शनिवार रात तक कोरोना के 78नए मामले सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 618 हो गई है। यहां 5 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 209 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 404 केस एक्टिव हैं।

मोरेनाJul 05, 2020 / 03:53 am

Faiz

24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 78 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 618

मुरैना/ वैसे तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के औसत मामलों में कमी आई है। लेकिन, सूबे में कुछ जिले अब भी ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इन्हीं शहरों में से एक है मुरैना। जिले में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 618 हो चुकी है। यहां 5 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 209 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 404 केस अब भी एक्टिव हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 14604, अब तक 598 ने गवाई जान


नीमच में आज 1 प़ॉजिटिव केस

शनिवार रात तक प्राप्त रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मरीज़ के सामने आने की पुष्टि हुई है। नोडल ऑफिसर भव्या मित्तल ने बताया कि, जिले में एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार रात तक संक्रमितों की संख्या 449 हो गई है। अब तक कुल 424 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, जिले में अब तक 7 मरीज संक्रमण के शिकार होकर अपनी जान गवा चुके हैं। जिले में अब भी 18 केस एक्टिव हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- मंत्री बनने पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हरदीप सिंह डंग, उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


बीते दो दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं

उज्जैन जिले में शनिवार को 1 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 864 हो गई है। जबकि, 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 775 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 18 केस एक्टिव हैं। इनमें से 90 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Morena / 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 78 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 618

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.