scriptFire breaks out in Durg-Udhampur Express train | चलती ट्रेन में लगी आग - वैष्णोदेवी से लौट रही थी दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन | Patrika News

चलती ट्रेन में लगी आग - वैष्णोदेवी से लौट रही थी दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन

locationमोरेनाPublished: Nov 26, 2021 06:18:04 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

भीषण आग से बचने यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान, सामान जलकर खाक

train.jpg

संजीव जाट की रिपोर्ट
मुरैना. वैष्णोदेवी से लौट रही दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके कारण यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन में से कूदना पड़ा, ट्रेन को जलता देख हेतमपुर स्टेशन थाना सरायछोला के समीप रोका गया, जहां ट्रेन से दोनों कोचों को अलग किया गया, काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबु पाया गया, ट्रेन जलने के कारण कई यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन यह अच्छा रहा कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, इसके बाद ट्रेन के दोनों कोचों को छोड़कर ट्रेन रवाना की गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.