13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MADHYA PRADESH के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

MADHYA PRADESH के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

2 min read
Google source verification
MADHYA PRADESH के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

MADHYA PRADESH के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

मुरैना । जिले में लगातार हो रही अच्छी बारिश से आसन और सांक नदी पर बने कोतवाल व पिलुआ डैम ओवरफ्लो की स्थिति में आ गए हैं। कोतवाल डैम से शुक्रवार को कुछ पानी छोडऩा पड़ा। यदि एक-दो दिन और अच्छी बारिश हो गई तो पिलुआ डैम के गेट भी खोलने की नौबत आ सकती है। जौरा का पगारा डैम अभी करीब 13 फीट खाली है।

जिले में बीते साल की तुलना में इस साल 201 एमएम अधिक बरसात हो चुकी है। इसका असर आसन नदी पर बने कोतवाल और सांक के पिलुआ डैम पर सीधे होता है। यही वजह है कि 552.60 की पूरी क्षमता तक पानी भर जाने के बाद शुक्रवार को दोपहर में दो बजे से जल संसाधन विभाग ने कोतवाली डैम से कुछ पानी छोड़ा। जब जल स्तर 552.20 फीट पर आ गया तो गेट बंद करवा दिए गए। पिलुआ बांध में पानी 552.20 फीट पर है। अब यदि तेज बारिश होती है तो दोनों बांधों के गेट खोलने की नौबत आ जाएगी। कोतवाल डैम से पानी छोडऩे का असर आसन और क्वारी दोनों नदियों पर होता है। इसलिए प्रशासन ने मुरैना, अंबाह और पोरसा ब्लॉक के नदी किनारे बसे 29 गांवों में एलर्ट जारी करवा दिया था। हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को ज्यदा बारिश नहीं होने से बांधों में पानी ज्यादा नहीं बढ़ा है। जौरा के पगारा डैम में तो 654 की क्षमता के विरुद्ध जल स्तर अब तक 641 फीट पर ही पहुंच पाया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से बादल छाए हुए हैं उससे दो-चार दिन में अच्छी बारिश होगी और पगारा डैम भी ओवरफ्लो की स्थिति में आ सकता है।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे क्रॉसिंग पर मिला शव

जिले में अब तक 494 एमएम हो चुकी है बारिश

जिले में इस साल तुलनात्मक दृष्टि से अच्छी बारिश हो रही है। एक जून से 17 अगस्त को सुबह आठ बजे की स्थिति में जिले में 494 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीते वर्ष एक जून से 16 अगस्त तक जिले में कुल 292.9 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई थी। इस लिहाज से पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 201.1 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है। शुक्रवर को अंबाह में सात और मुरैना में 5.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

कोतवाल डैम में अपनी क्षमता का पूरा पानी भर चुका है। शुक्रवार को दोपहर में दो बजे से कुछ पानी छोडऩा पड़ा। 552.60 की क्षमता के विरुद्ध जल स्तर 552.20 पर आते ही पानी बंद कर दिया गया है।
आरके वर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग गोहद

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री को सवा दो करोड़ शिवलिंग निर्मित कर दी श्रद्धांजलि

प्रशासन ने इन गांवों में जारी किया अलर्ट

बांधों से पानी छोड़े जाने की नौबत आने पर प्रशासन ने मुरैना और पोरसा तसहील के नौ-नौ और अंबाह के 11 गांवों में अलर्ट जारी करवा दिया। मुरैना के कोतवाल, नाका, सांगोली, हुराई, परीक्षा, खेरियाकलां, बिजौलीपुरा, भटपुरा और दतहरा में लोगों को सतर्क किया गया। वहीं अंबाह के खडिय़ाहार, महूरी, सिंहोनिया, मई, कोलुआ, रानीपुरा, खरगपुरा, कोंडर, भिड़ोसा, लेपा, सांगोली एवं पोरसा के तरसमा, मेंहदौरा, बुधारा, नंदकापुरा, गढिय़ा-पोरसा, रिठवारी, अर्रोन, शिकहरा एवं कीचोल में अलर्ट जारी किया गया।