scriptबोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, 31 तक भर सकेंगे फॉर्म | Large relief to board examiners Form to fill up to 31 | Patrika News
मोरेना

बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, 31 तक भर सकेंगे फॉर्म

जिले में 50 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

मोरेनाAug 13, 2017 / 01:45 pm

महेंद्र राजोरे

students
मुरैना. माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदनों की समय सीमा अब 31अगस्त तक कर दी गई है।
विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों को एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया है। 30 सितंबर के बाद भी अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन भरे जा जा सकेंगे, लेकिन 31 अगस्त के आवेदन भरने वाले परीक्षार्थियों को बतौर स्वायाध्यायी शामिल किया जाएगा। सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस संबंध में 11 अगस्त को ही सभी संबंधित को पत्र लिखा है।
बोर्ड ने पहले 12 अगस्त तक ही ऑनलाइन आवेदन भरने की समय सीमा तय की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी तय समय सीमा में आवेदन नहीं भर पाए। प्रदेश में लाखों विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। 31 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों को सात सितंबर तक संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे। एक से 30 सितंबर तक विद्यार्थी 2000 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर आवेदन भर सकेंगे। 30 सितंबर के बाद 31 दिसंबर तक आवेदन भरने वालों को विलंब शुल्क 5000 हजार रुपए देना होगा, लेकिन विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने वाले सभी विद्यार्थियों को बतौर स्वाध्यायी परीक्षा में शामिल होने की पात्रता दी जाएगी। बता दें जिले में तकरीब 50 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

कब कैसे चलेगी प्रक्रिया
संभागीय कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा नियमित/स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन पत्र व दस्तावेज समन्वय संस्था से प्राप्त करने की तारीख आठ सितंबर, पांच अक्टूबर 2017 व पांच जनवरी 2018 रहेगी। जबकि संभागीय कार्यालय द्वारा नियमित/स्वाध्यायी छात्रों के पात्रता संबंधी जांच पूर्ण कर अपात्र छात्रों की जानकारी मंडल मुख्यालय को 20 सितंबर, 25 अक्टूबर 2017 व 15 जनवरी 2018 को प्रस्तुत की जाएगी। 31 अगस्त 2017 तक फॉर्म भरने और शुल्क जमा नहीं करने वाले आवेदन आठ सितंबर तक जमा कराए जा सकेंगे।

Home / Morena / बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, 31 तक भर सकेंगे फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो