अपहृत मासूम को मुक्त कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेरा
मोरेनाPublished: Sep 30, 2021 11:45:32 pm
छह दिन पूर्व धमकन से हुआ था बालक का अपहरण


अपहृत मासूम को जल्द मुक्त कराने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन व ग्रामीण।
मुरैना. जौरा थाना क्षेत्र के धमकन गांव से छह दिन पूर्व मासूम बालक का अपहरण हुआ था, उसका अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इसके चलते आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेरा और कांगे्रस नेता रामलखन डंडोतिया के साथ एसपी को ज्ञापन देकर बालक को जल्द मुक्त कराने की मांग की। धमकन गांव के लोग टै्रक्टर-ट्रॉली में भरकर जिला मुख्यालय पर आए और एसपी ऑफिस पहुंचे।