scriptकलेक्टर ने बंद कराई थी फिर भी खोल ली दुकानें | The collector had closed down, yet opened shops | Patrika News
मोरेना

कलेक्टर ने बंद कराई थी फिर भी खोल ली दुकानें

– कंटेनमेंट जोन में दुकान खुली पाए जाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

मोरेनाJun 03, 2020 / 10:21 pm

Ashok Sharma

कलेक्टर ने बंद कराई थी फिर भी खोल ली दुकानें

कलेक्टर ने बंद कराई थी फिर भी खोल ली दुकानें


मुरैना. शहर के कंटेनमेंट जोन में दुकान खुली पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। कलेक्टर ने दस दिन पूर्व कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया था, उस समय जो दुकान खुली पाई गई, उनको बंद करवाया और हिदायत देकर छोड़ दिया था। और सीएसपी को कहा था कि अगर आगे ये दुकान खुली मिलें तो कार्रवाई करना। लेकिन उसके बाद भी बुधवार को दुकान खुली मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में शहर कोतवाल अजय चानना, सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव पुलिस फोर्स के साथ कलेक्टे्रट से निकले और कंटेनमेंट जोन वार्ड २३ तेलीपाड़ा व सिकरवारी बाजार के मुंहाने पर एम एस रोड की दुकान खुली पाई गई। उनको बंद कराया गया। जो लोग दुकान खोलकर बैठे थे उनकी फोटोग्राफी कराई गई। वहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग कलेक्टे्रट के बगल से फोटो स्टेट की दुकान खोले हुए थे, उनकी दुकान बंद कराई और उनको पकडक़र थाने भी ले जाया गया क्योंकि इनको पूर्व कई बार समझाइश दी गई फिर भी इन्होंने दुकान खोल ली थी। सीएसपी कुशवाह ने बताया कि जब कंटेनमेंट जोन में आना जाना प्रतिबंधित हैं तो वहां के रहवासी निकलकर दुकान तक कैसे पहुंच गए।
पंसारी बाजार और पड़ाव में भी खुल रही हैं दुकानें
जिस दिन से वार्ड २३ तेलीपाड़ा, सिकरवारी बाजार, लुहार गली कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, उसी दिन से इस क्षेत्र के रहवासी नियमित पंसारी बाजार, बिहारी पड़ाव में दुकान खोल रहे हैं। इनके मुखबिर चारों तरफ लगे हुए हैं, जब भी कोई इनकी दुकान की तरफ जाता है, उससे पहले इनको सूचना मिल जाती है और दुकान का शटर नीचे डालकर इधर उधर हो जाते हैं। कुछ देर बाद फिर दुकान खोलकर ग्राहकी शुरू कर देते हैं। ये सिलसिला लगातार चल रहा है।

Home / Morena / कलेक्टर ने बंद कराई थी फिर भी खोल ली दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो