scriptThieves took away jewelery and cash worth 2.5 lakhs from Bindwa | बिंडवा से ढाई लाख के जेवर व नगदी समेट ले गए चोर | Patrika News

बिंडवा से ढाई लाख के जेवर व नगदी समेट ले गए चोर

locationमोरेनाPublished: Oct 05, 2021 10:59:34 pm

जहां से चोरी की, वहां चोर छोड़ गए देवगढ़ शराब दुकान के क्वाटर

बिंडवा से ढाई लाख के जेवर व नगदी समेट ले गए चोर
बनवारी लाल शर्मा के घर खुला पड़ा बक्सा।
मुरैना. देवगढ़ थाना क्षेत्र के बिंडवा गांव से अज्ञात चोरों ने दो घर और शराब ठेके को निशाना बनाया। एक घर से करीब ढाई लाख के जेवर व नगदी समेट कर ले गए, जबकि दूसरे घर से सिर्फ 600 रुपए और शराब ठेके से पांच हजार रुपए व कुछ क्वाटर चुरा ले गए। चोर क्वाटर से भरे थैले को पीडि़त के घर छोड़ गए। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस व स्निफर डॉग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.