scriptटै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल | Tractor-trolley overturned, more than a dozen injured | Patrika News
मोरेना

टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

– फेरा करने जा रहे थे डभरई गांव, बसई के पास बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

मोरेनाJun 04, 2020 / 10:00 pm

Ashok Sharma

टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल


मुरैना. सिहोनियां थाना क्षेत्र में बसई गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चलते टै्रक्टर- ट्रॉली पलट गई। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की सुबह ८:३० बजे की है। घायलों को १०८ एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार खडिय़ा बीहड़ से कुछ लोग टै्रक्टर-ट्रॉली से डभरई गांव में गमी होने पर फेरा करने जा रहे थे। बसई गांव के पास अचानक सामने बाइक आ गई उसको बचाने के चलते टै्रक्टर ट्रॉली पलट गए। मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास ग्रामीण दौडक़र आए, उन्होंने घायलों को टै्रक्टर ट्रॉली के नीचे से निकाला। घायलों में सुखलाल (४५) लेखराज बघेल, रामवरन (५५) पुत्र केदार, ग्यासो (७५) पत्नी भगवान, सुनीता (४७) पत्नी ग्याराम, भीखाराम (५०) पुत्र भगवान, रूमाली (४५) पत्नी रामदास, रामसेवक (५०) पुत्र सिरनाम, श्रीकुंअर (७०) पत्नी बीघाराम, फूलन (६५) पुत्र हुब्बलाल, सावित्री (५०) पत्नी रामसनेही, शंकरिया (७५) पुत्र विद्याराम, गुड्डी (४०) पत्नी रामवीर, तुलसा (६०) पत्नी भागीरथ घायल हुए हैं। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
अज्ञात लोगों ने किया हमला, युवक घायल
हाइवे पर राजपूत होटल के पास अज्ञात आरोपियों ने हमला कर युवक को चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र (२८) पुत्र परीक्षत शर्मा निवासी गोपाल पुरा की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी बुधवार की रात दस बजे हाइवे से गुजर रहा था तभी तीन आरोपी आए और उन्होंंने फरियादी पर हमला कर दिया। रात का अंधेरा होने के कारण आरोपियों को पहचान नहीं सका।

Home / Morena / टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो