scriptपिपरई गांव में दो घंटे अघोषित कटौती, किसान परेशान | Two hours undeclared cut in Piprai village, farmers upset | Patrika News
मोरेना

पिपरई गांव में दो घंटे अघोषित कटौती, किसान परेशान

बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए कर्मचारी मांगता है शराब के लिए पैसेसीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को विभाग ने मनगढंत रिपोर्ट भेजकर बंद कराया

मोरेनाJul 31, 2021 / 11:53 pm

महेंद्र राजोरे

पिपरई गांव में दो घंटे अघोषित कटौती, किसान परेशान

विद्युत वितरण केन्द्र हेतमपुर।

मुरैना. पिपरई गांव में रोजाना दो घंटे अघोषित बिजली कटौती होने से खेती किसानी के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं आम आदमी की दिनचर्या गड़बड़ाई हुई है। इसकी शिकायत राजू गुर्जर निवासी पिपरई ने सीएम हेल्पलाइन में की है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मनगढंत रिपोर्ट भेजकर शिकायत को बंद करा दिया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

शिकायत में कहा गया है कि अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जब हेतमपुर विद्युत उप केन्द्र पर पदस्थ कर्मचारी से बिजली सप्लाई शुरू करने की कहा जाता है तो उसके द्वारा शराब के लिए पैसे मांगे जाते हैं। शिकायत एल वन अधिकारी दीपक कुमार सहायक प्रबंधक हेतमपुर वितरण केन्द्र को प्राप्त होने पर उनकी मनगढंत रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई। वहां से सीएम हेल्पलाइन में वह जांच रिपोर्ट भेजकर शिकायत को बंद कराकर शिकायतकर्ता को झूंठा साबित कर दिया है जबकि शिकायतकर्ता राजू गुर्जर का कहना हैं कि बिजली कंपनी के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। पूरा गांव इस बात का गवाह है कि रोजाना शाम को साढ़े पांच से साढ़े सात बजे अघोषित कटौती की जा रही है और कई दिन रात को दस बजे तक कटौती बढ़ा दी जाती है। एक तरफ प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात कर रही है, वहीं बिजली कंपनी के अधिकारी मनमानीपूर्वक बिजली की कटौती करके अपनी बाहबाही लूट रहे हैं। इन अधिकारियों की मनमानी से किसान परेशान हैं।

मौसम के चलते कभी पेड़ बगैरह टूट जाने या फिर फाल्ट होने पर बिजली कटौती की जाती है, रोजाना ऐसा नहीं होता है।
दीपक कुमार, सहायक प्रबंधक, विद्यतु वितरण केन्द्र, हेतमपुर

Home / Morena / पिपरई गांव में दो घंटे अघोषित कटौती, किसान परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो