script40 लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत किया नष्ट | Two thousand trolley dump sand worth Rs. 40 lakh destroyed | Patrika News
मोरेना

40 लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत किया नष्ट

– चंबल नदी के किनारे बसे भानपुर व जैतपुर गांव में की कार्रवाई

मोरेनाFeb 27, 2021 / 07:05 pm

Ashok Sharma

40 लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत किया नष्ट

40 लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत किया नष्ट

मुरैना. चंबल नदी किनारे स्थित भानपुर, जैतपुर गांव में शनिवार की सुबह डंप रेत को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में प्रशासन, राजस्व, वन विभाग के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
शनिवार की सुबह प्रशासन व पुलिस का अमला पहले जैतपुर गांव पहुंचा। यहां सात जेसीबी के द्वारा डंप ८०० ट्रॉली रेत के ऊपर मिट्टी डालकर नष्ट किया गया। इस दौरान एडीएम, एसडीएम, एएसपी, सीएसपी सहित जिले भर के थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इसके बाद अमला भानपुर गांव पहुंचा। यहां डंप १२०० ट्रॉली रेत को नष्ट किया गया। इस तरह कुल २००० ट्रॉली रेत करीब ४० चालीस लाख की कीमत का नष्ट होना बताया गया है। कार्रवाई के दौरान अंबाह, दिमनी, सिहोनियां, माता बसैया, सरायछौला, सिविल लाइन के थाना प्रभारी व पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन का फोर्स भी मौजूद रहा।
लीक हुई कार्रवाई, अलर्ट हुआ माफिया ………
प्रशासन की कार्रवाई लीक हो गई इसलिए अमला पहुंचा उससे पहले माफिया अलर्ट हो गया। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स सुबह पांच बजे ही बुला लिया लेकिन जिन अधिकारियों की अगुआई में कार्रवाई होनी थी, वह दस बजे पहुंच सके। उसी समय जेसीबी पहुंची। जबकि पुलिस फोर्स पहले ही वहां पहुंच गया। इसके अलावा सुबह पांच बजे से पुलिस लाइन के सामने फोर्स एकत्रित होता रहा, जिसकी खबर माफिया के लोगों ने चारों तरफ कर दी जिससे चंबल नदी से मुरैना तक हाइवे पर एक भी टै्रक्टर ट्रॉली रेत से भरा दिखाई नहीं दिया। यहां तक जिन गांवों में कार्रवाई की गई, उन गांवों में सिर्फ वृद्ध पुरुष व महिला और बच्चे ही नजर आए।

Home / Morena / 40 लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत किया नष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो