scriptश्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ देखने से पहले यहां पढ़ें मूवी रिव्यू | Zero movie review: Shah Rukh Khan blasts | Patrika News
मूवी रिव्यू

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ देखने से पहले यहां पढ़ें मूवी रिव्यू

जब आप बड़े बजट की फिल्म बनाते हैं तो सिनेमा के हर पहलू पर खास फोकस रखने की जरूरत होती है। आनंद एल राय ने ‘जीरो’ में सब्जेक्ट तो अच्छा चुना है, पर उसे उतनी बेहतरी से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए।

मुंबईDec 22, 2018 / 02:16 pm

Amit Singh

Shahrukh khan

Shahrukh khan

डायरेक्शन : आनंद एल. राय
राइटिंग : हिमांशु शर्मा
म्यूजिक-बैकग्राउंड स्कोर : अजय-अतुल
सिनेमैटोग्राफी : मनु आनंद
एडिटिंग : हेमल कोठारी
लिरिक्स : इरशाद कामिल
रनिंग टाइम : 164.15 मिनट
स्टार कास्ट : शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, मोहम्मद जीशान अयूब, तिग्मांशु धूलिया, शीबा चड्ढा, बृजेन्द्र काला, मालविका दुआ
कैमियो एंड गेस्ट अपीयरेंस : सलमान खान, आर. माधवन, अभय देओल, श्रीदेवी, जूही चावला, काजोल, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, गणेश आचार्य, रेमो डिसूजा

 

zero shahrukh katrina bedroom scene

आर्यन शर्मा/जयपुर. करीब डेढ़ साल पहले आई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने के बाद शाहरुख खान की उम्मीदें ‘जीरो’ पर टिकी हुई हैं। आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख को बौने अवतार में देखने के लिए दर्शकों में भी काफी उत्सुकता रही है। फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह के रूप में छा जाते हैं, पर कहानी में झोल होने के कारण मूवी उतनी एंटरटेनिंग नहीं है, जितनी उम्मीद की जा रही थी। यह कहानी है मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह (शाहरुख खान) की। कम हाइट होने के कारण वह 38 साल की उम्र में भी कुंवारा है। अपनी कम हाइट के कारण वह अपने पैरेंट्स पर भी खीझ निकालता रहता है। वह फिल्म स्टार बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) का दीवाना है और उसके साथ के सपने देखता रहता है। इस बीच वह मैरिज ब्यूरो के माध्यम से स्पेस साइंटिस्ट आफिया युसूफजई भिंडर (अनुष्का शर्मा) से मिलता है। आफिया सेरेब्रल पाल्सी से पीडि़त है। परिस्थितियां दोनों को करीब ले आती हैं और उनकी शादी तय हो जाती है। जब वह घोड़ी पर सवार होकर शादी करने जा रहा होता है तो उसका दोस्त गुड्डू (मोहम्मद जीशान अयूब) उसे एक लिफाफा देता है और बताता है कि वह डांस कॉम्पीटिशन के लिए सलेक्ट हो गया है। इस डांस कॉम्पीटिशन के विनर को बबिता कुमारी से मिलने का मौका मिलने वाला है, लिहाजा बउआ शादी को छोड़कर मुंबई भाग जाता है। इसके बाद कुछ उतार-चढ़ाव के साथ कहानी अंजाम तक पहुंचती है।

 

zero shahrukh katrina bedroom scene

कम्प्लीट एंटरटेनर बनाने में चूक गए आनंद
‘जीरो’ का कमजोर पक्ष इसकी स्टोरी है, जो बिखरी हुई है। स्क्रीनप्ले विटी है मगर क्रिस्पी नहीं है। पहला हाफ मजेदार है, पर सैकंड हाफ में कहानी डगमगाने लगती है। डायलॉग्स में ह्यूमर है। ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ निर्देशित कर चुके आनंद ने ‘जीरो’ में कोशिश अच्छी की है, लेकिन कम्प्लीट एंटरटेनर बनाने में उनसे चूक हो गई। वीएफएक्स इम्प्रेसिव हैं। बउआ सिंह के रोल में शाहरुख की अदाकारी जबरदस्त है। वह अपनी इशकबाजी से जियरा में बस जाते हैं। उन्होंने कुछ अलग ट्राइ किया है, साथ ही रोमांस में अपना अंदाज पकड़े हुए हैं। अनुष्का ने चैलेंजिंग किरदार अच्छे से अदा किया है। कैटरीना कैफ इमोशनली कमजोर लड़की की भूमिका बढिय़ा ढंग से निभा गई हैं। बउआ के दोस्त के रोल में जीशान जमे हैं। सपोर्टिंग कास्ट का काम ठीक-ठाक है। कैमियो में सलमान खान आकर्षित करते हैं। म्यूजिक ठीक है, पर एडिटिंग से फिल्म को टाइट किया जा सकता था। फिल्मांकन आकर्षक है।

क्यों देखें : फिल्म एक व्यंजन की तरह होती है, जिसे बनाते समय किसी भी इन्ग्रीडिएंट्स में कमी रह जाए तो स्वाद में उतना मजा नहीं आता। ‘जीरो’ में स्टोरी में कमी रह गई। ऐसे में अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो ‘जीरो’ देख सकते हैं।

रेटिंग : 2.5 स्टार

Home / Entertainment / Movie Review / श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ देखने से पहले यहां पढ़ें मूवी रिव्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो