scriptसोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा, जानिए कितना पड़ेगा असर | import duty hike on gold-silver | Patrika News
MP Business

सोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा, जानिए कितना पड़ेगा असर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स हर पखवाड़े दोनों कीमती धातुओं के आयात शुल्क मूल्य की समीक्षा करता है.

Apr 18, 2016 / 03:01 pm

Narendra Hazare

gold-silver

gold-silver


इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव बढऩे के कारण सरकार ने सोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स हर पखवाड़े दोनों कीमती धातुओं के आयात शुल्क मूल्य की समीक्षा करता है, तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के अनुरूप टैरिफ वैल्यू तय करता है।

ऐसे लगेगा शुल्क
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड अधिसूचना के अनुसार, सोने का आयात शुल्क मूल्य 402 डॉलर प्रति 10 ग्राम से छह डॉलर बढ़ाकर 408 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 502 डॉलर प्रति किलोग्राम से 18 डॉलर बढ़ाकर 520 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

Home / MP Business / सोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा, जानिए कितना पड़ेगा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो