scriptमिलों ने घटाए उड़द दाल के दाम | Mills Reduced prices of urad dal | Patrika News
MP Business

मिलों ने घटाए उड़द दाल के दाम

उड़द दाल में 200 रुपए क्विंटल तथा मूंग मोगर दाल में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट आई

May 05, 2016 / 09:53 am

Veejay Chaudhary

dal

dal

इंदौर. दालों की बिक्री कम होने के साथ सरकारी सख्ती के चलते मिलों ने दालों की कीमतें कम करना शुरू कर दिया है। बुधवार को उड़द दाल में 200 रुपए क्विंटल तथा मूंग मोगर दाल में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट आई। संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी में सीमित कारोबार के बीच दलहनों के भाव दबे रहे।

तुवर में गिरावट देखी गई। अधिकांश राज्यों की मंडियों में तुवर में उठाव कमजोर पड़ जाने के कारण इसके भावों में 200 रुपए और घट जाने की धारणा लगाई जा रही है। गुलबर्गा में तुवर का भाव 9150 से 9160 रुपए, लातूर में 8950 और शोलापुर मंडी में 9550 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बताया जा रहे है। इंदौर मंडी में सफेद तुवर 8900 रुपए क्विंटल बिक रही है। सरकार के सख्त रुख को देखते हुए इसमें ज्यादा खरीद से कारोबारियों ने हाथ खींचा हुआ है। दूसरा स्टॉक लिमिट के कारण भी ज्यादा माल नहीं उठाया जा रहा है।

दालें : चना दाल 6700 से 6800, मीडियम 6900 से 7000, बोल्ड 7100 से 7300, मसूर दाल मीडियम 6600 से 6800, बोल्ड 6900 से 7000, तुवर दाल सवा नंबर 12400 से 12700, फूल 12900 से 13800, मूïïंग दाल मीडियम 7300 से 7700, बोल्ड 7900 से 8300, मूंग मोगर 7800 से 8200, बोल्ड 8600 से 9200, उड़द दाल मीडियम 12800 से 13400, बोल्ड 13500 से 13700, उड़द मोगर 15200 से 15800, बोल्ड 16300 से 16800 रुपए।

दलहन : चना काïंटा 5500 से 5550, देशी 5450, डॉलर चना 8800 से 9000, मसूर 5625, काला मसरा 5650, मीडियम 5200 से 5300, मूंग 6500 से 6600, बोल्ड 5900 से 6000, तुवर निमाड़ी 8100 से 8200, महाराष्ट्र सफेद 8700 से 8900, उड़द 11200 से 11500, मीडियम 10500 रुपए क्विंटल।

Home / MP Business / मिलों ने घटाए उड़द दाल के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो