scriptबिजली की लाइन डालने के लिए काटे जा रहे पेड़, रहवासियों ने किया विरोध | Power Line cutting trees bhopal news | Patrika News
भोपाल

बिजली की लाइन डालने के लिए काटे जा रहे पेड़, रहवासियों ने किया विरोध

रहवासियों ने 40 साल पुराने पेड़ों को काटने का विरोध किया है।

भोपालDec 07, 2017 / 01:23 pm

दीपेश तिवारी

tree
भोपाल। केरवा के पास 132 केवी बिजली की लाइन डालने के लिए पेड़ काटने का मामला सामने आया है। तेजी से वृक्षों की अवैध कटाई के कारण पर्यावरण की स्थिती खराब होती जा रही है। एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण सुरक्षा के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। वहीं बिजली के लाइन डालने का ठेकेदार रोड़ के किनारे लगे पेड़ों को काट रहे हैं। वहीं एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के डीजीएम का कहना है कि पेड़ काटने के लिए निगम से अनुमति ली है।
रहवासियों का विरोध

पेड़ काटने के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनी पेड़ काटे तो उन्हे कोई मना नहीं करता है। लेकिन जब ग्रामीण पेड़ काटता है तो उसे डरा-धमका दिया जाता है। रहवासियों ने 40 साल पुराने पेड़ों को काटने का विरोध किया है। उनका कहना है कि पेड़ काटने के बजाए जमीन के अंदर से बिजली लाइन जमीन के अंदर से निकाली जा सकती है।
पेड़ काटन से पहले रखें ध्यान

अगर पेड़ काटना जरूरी है तो भी इसके लिए एक कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। कानूनी जानकार बताते हैं कि राजधानी दिल्ली में पेड़ को बचाने के लिए 1994 में एक कानून बनाया गया था जिसे दिल्ली प्रिजर्वेशन ऑफ ट्रीज एक्ट 1994 का नाम दिया गया।
पेड़ काटने के क्या है कानून

पेड़ काटने के दो स्थिति है, एक तो विशेष परिस्थिति दूसरे, साधारण परिस्थिति। अगर आंधी तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक कारणों से पेड़ की डाली टूट गई हो या फिर आधा पेड़ सड़क पर आ गया हो तो ऐसे पेड़ काटे जा सकते हैं लेकिन इसके लिए कानूनी प्रावधान यह है कि अगर समय है तो इस बारे में संबंधित अधिकारी यानी ट्री ऑफिसर को सूचित किया जाना चाहिए या इसके लिए भी समय नहीं है तो पेड़ काटने के बाद इसके बारे में तुरंत ट्री ऑफिसर को सूचित किया जाए।
सामान्य तौर पर भी पेड़ काटने के पहले ट्री ऑफिसर को यह बताना होगा कि पेड़ काटना क्यों जरूरी है। कारण अगर जायज होगा तो ट्री ऑफिसर पेड़ काटने की इजाजत दे सकता है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में काटे गए पेड़ के बदले ट्री ऑफिसर पेड़ काटने वालों को यह आदेश दे सकता है कि एक पेड़ के बदले उन्हें इतने पेड़ लगाने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो