scriptसिद्धि विनायक मंदिर में 15 लाख श्रद्धालु टेकेंगे मत्था | 15 lakh devotees will take oath in Siddhi Vinayak temple | Patrika News
मुंबई

सिद्धि विनायक मंदिर में 15 लाख श्रद्धालु टेकेंगे मत्था

आस्था: 25 दिसम्बर को है अंगार की संकष्ठी चतुर्थी

मुंबईDec 18, 2018 / 11:26 pm

arun Kumar

15 lakh devotees will take oath in Siddhi Vinayak temple

15 lakh devotees will take oath in Siddhi Vinayak temple

क्रिसमस की छुट्टी के चलते मंदिर में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

मुंबई. अगले हफ्ते 25 दिसंबर को अंगारकी संकष्ठी चतुर्थी है। इस अवसर पर प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में करीब 15 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस बार मंगलवार को अंगारकी संकष्ठी चतुर्थी के दिन क्रिसमस की छुट्टी भी है। साल की अंतिम संकष्ठी चतुर्थी के अवसर पर अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मंदिर में उमड़ेगी। श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण देसाई ने बताया कि भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। मंदिर के पास मैदान में श्रद्धालुओं के ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, वहीं से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। देसाई ने बताया कि कान्वेंट स्कूल के सामने सड़क पर भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आगार बाजार के एस. के. बोले मार्ग से सिद्धि विनायक के मुख दर्शन की व्यवस्था होगी। बेस्ट की मुफ्त बस सेवा: अंगारकी संकष्ठी चतुर्थी के दिन गणेश भक्तों के लिए दादर (पश्चिम) स्थित कबूतरखाना व प्रभादेवी रेलवे स्टेशन से प्रति 10 मिनट के अंतराल पर बेस्ट की नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे लैपटॉप, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ नहीं लाएं। संंकष्ठी चतुर्थी के अवसर पर फूलों से मंदिर की खास सजावट की जाएगी।

Home / Mumbai / सिद्धि विनायक मंदिर में 15 लाख श्रद्धालु टेकेंगे मत्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो