scriptमुंबई में 798 कंटेन्मेंट जोन और 4538 इमारतें सील | 798 Containment Zone and 4538 building seals in Mumbai | Patrika News
मुंबई

मुंबई में 798 कंटेन्मेंट जोन और 4538 इमारतें सील

मुंबई के 24 विभागों में 798 कंटेन्मेंट जोन है। जिसमें 18957 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए हैं। जबकि सभी 24 विभागों में 4538 इमारतों को सील किया गया है। यहां कुल 9956 कोरोना पीड़ित पाए गए हैं।

मुंबईJun 11, 2020 / 11:28 am

Dheeraj Singh

मुंबई में 798 कंटेन्मेंट जोन और 4538 इमारतें सील

मुंबई में 798 कंटेन्मेंट जोन और 4538 इमारतें सील

मुंबई.मुंबई में कोरोना की रोकथाम और प्रभावी इलाज के लिए बीएमसी की ओर से विभिन्न इलाकों में जहां कोरोना के मरीज अधिक हैं,उन क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। मुंबई के 24 विभागों में 798 कंटेन्मेंट जोन है। जिसमें 18957 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए हैं। जबकि सभी 24 विभागों में 4538 इमारतों को सील किया गया है। यहां कुल 9956 कोरोना पीड़ित पाए गए हैं।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार एम-पूर्व और आर- उत्तर विभाग में 100 से अधिक कंटेन्मेंट जोन है। एम- पूर्व विभाग में 115 कंटेन्मेंट जोन है और वहां 1021 कोरोना मरीज पाए गए हैं। और आर- उत्तर विभाग में 116 कंटेन्मेंट जोन है,वहां 332 मरीज पाए गए हैं। सबसे अधिक कंटेन्मेंट जोन 9 डी विभाग में हैं, जबकि वहां 191 मरीज है। और सी विभाग व टी विभाग में 10-10 कंटेन्मेंट जोन है और वहां 191 और 356 कोरोना मरीज हैं।

सभी 24 विभागों में 4538 इमारतों को सील किया गया है। जिसमें सबसे अधिक एफ-उत्तर विभाग में 443 इमारतों को सील किया गया है। वहां 712 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि सबसे कम ए विभाग में 76 इमारतों को सील किया गया है। वहां 83 मरीज पाए गए हैं।

Home / Mumbai / मुंबई में 798 कंटेन्मेंट जोन और 4538 इमारतें सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो