scriptMaha RTE News: आरटीई के लिए 9 हजार 113 स्कूलों ने कराया पंजीकरण, मार्च में जारी होगी लिस्ट | 9 thousand 113 schools registered for RTE, list released in March | Patrika News

Maha RTE News: आरटीई के लिए 9 हजार 113 स्कूलों ने कराया पंजीकरण, मार्च में जारी होगी लिस्ट

locationमुंबईPublished: Feb 14, 2020 11:31:44 am

Submitted by:

Rohit Tiwari

आरटीई ( RTE ) के लिए ऑनलाइन ( Online ) प्रक्रिया शुरू, अब तक 9 हजार 113 स्कूलों का पंजीकरण ( Registration ), मार्च ( March ) में जारी होगी लिस्ट ( List )

Maha RTE News: आरटीई के लिए 9 हजार 113 स्कूलों ने कराया पंजीकरण, मार्च में जारी होगी लिस्ट

Maha RTE News: आरटीई के लिए 9 हजार 113 स्कूलों ने कराया पंजीकरण, मार्च में जारी होगी लिस्ट

मुंबई. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए 9 हजार 113 स्कूल पंजीकृत किए गए हैं। इन स्कूलों में एक लाख 12 हजार 957 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लिस्ट मार्च में प्रकाशित होगी। आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। पिछले कुछ दिनों से स्कूलों का पंजीकरण चल रहा है। इसके अनुसार पुणे में सबसे ज्यादा 921 स्कूलों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें 16 हजार 51 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। ठाणे, नागपुर और औरंगाबाद में स्कूलों की संख्या बढ़ सकती है। चूंकि राज्य सरकार स्कूलों को रिफंड नहीं देती है, लिहाजा कई स्कूलों ने आरटीई प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं कराया है।

सरकार भूली शिक्षा का अधिकार

 

Maha RTE News: आरटीई के लिए 9 हजार 113 स्कूलों ने कराया पंजीकरण, मार्च में जारी होगी लिस्ट

सीईटी परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश से जुड़ी एमएचटी सीईटी परीक्षा के लिए पीसीबी और पीसीएम ग्रुप के लिए छात्रों को दोबारा आवेदन जमा करना होगा। जिन छात्रों ने केवल एक समूह के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने पुराने आवेदन को रद्द कर नया फॉर्म भरना होगा। सीईटी सेल ने एक सर्कुलर जारी कर सफाई दी। छात्र एक मार्च तक नया आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। छात्रों को आवेदन भरते समय नया शुल्क देना होगा। साथ ही जिन छात्रों ने पहले परीक्षा शुल्क जमा किया है, उन्हें पैसे वापस नहीं मिलेंगे। अब तक 2 लाख 18 हजार 117 छात्रों ने एमएचटी सीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। इनमें 84 हजार 334 छात्रों ने पीसीएम और 85 हजार 753 छात्रोंं ने पीसीबी का विकल्प चुना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो