scriptमां वैष्णो देवी की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई | A supernatural tableau of Maa Vaishno Devi was presented | Patrika News
मुंबई

मां वैष्णो देवी की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई

श्रीहरि सत्संग समिति का भायंदर में सुंदरकांड

मुंबईApr 15, 2019 / 06:17 pm

Devkumar Singodiya

श्रीहरि सत्संग समिति का भायंदर में सुंदरकांड

श्रीहरि सत्संग समिति का भायंदर में सुंदरकांड

गायकों ने लोगों का दिल जीता
उल्हासनगर। मां वैष्णो देवी सेवा मंडल शहाड की ओर से 21 वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर सेंचुरी रेयान के विश्राम भवन में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राजस्थानी समाज के सैकड़ों परिवार उपस्थित थे। सबसे प्रथम मां वैष्णो देवी की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गयी। माँ का श्रृंगार काफी आकर्षक था।
अखंड ज्योत प्रज्वल्लित कर मां वैष्णो देवी की पूजा की गयी। उसके पश्चात कोटा राजस्थान से दिक्षा राठौड़ एंड पार्टी तथा दिल्ली से महेंद्र शर्मा ने माता के गीत भजन गाकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया। संस्था के सतीश कुमार भोमिया, मुरलीधर वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, राजीत राम गुप्ता, किशोरीलाल सोनी, मुकेश शर्मा, रामोतार शर्मा, सुमेरमल भार्गव और रणवीर सिंह शेखावत ने इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रांगण के बाहर श्री श्याम परिवार संस्था के शरद खेतान, एन के शर्मा और उनके साथियों ने गुरूजी की ठंडाई वितरित की।

श्रीहरि सत्संग समिति का भायंदर में सुंदरकांड

मीरा भायंदर. श्रीहरि सत्संग समिति मुंबई की ओर से संगीतमय सुंदरकांड एवं राम जन्मोत्सव रविवार को भायंदर पश्चिम के राधेश्याम ग्राउंड अमृतवाणी रोड पर मनाया गया। कुंदन मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया। रामजन्मोत्स्व पर झांकी, अखंड ज्योत और 108 थाली आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य यजमान रामप्रसाद अग्रवाल समेत सुरेश खंडेलवाल, डॉ संजीव गुप्ता, प्रदीप गर्ग क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सुरेश खंडेलवाल, नंदू पोद्दार, अमित पंसारी, संपत अग्रवाल, जयकिशन सोमानी, नरेंद्र गुप्ता, संदीप डालमिया आदि आयोजन में सक्रिय रहे।

Home / Mumbai / मां वैष्णो देवी की अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो