scriptबिना टिकट यात्रा करने वाले 1 लाख 90 हजार के खिलाफ कार्रवाई | Action taken against 1 lakh 90 thousand traveling without tickets | Patrika News
मुंबई

बिना टिकट यात्रा करने वाले 1 लाख 90 हजार के खिलाफ कार्रवाई

वसूला गया 8.31 करोड़ रु. जुर्माना

मुंबईAug 23, 2019 / 03:35 pm

Arun lal Yadav

बिना टिकट यात्रा करने वाले 1 लाख 90 हजार के खिलाफ कार्रवाई

बिना टिकट यात्रा करने वाले 1 लाख 90 हजार के खिलाफ कार्रवाई

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई. वेस्टर्न रेलवे ने जुलाई महीने में अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले लगभग 1 लाख 90 हजर लोगो को पकड़ कर उनसे 8.31 करोड़रूपये जुर्माने स्वरूप प्राप्त किए। पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि की तुलना में 11.75 प्रतिशत अधिक है।इसके अतिरिक्त 215 भिखारियों तथा 641 अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया तथा 120 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में वेस्टर्न रेलवे ने दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध 228 जांचे आयोजित की। इनके परिणामस्वरूप 280 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। सुरक्षिणी दस्ते द्वारा रेलवे परिसंचरण क्षेत्रों से 172 भिखारियों को वहाँ से हटाया गया।
रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से ऐसे सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रही है। अपने अधिकृत रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा बिना टिकट यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से कारगर कदम उठाये जाते रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो