scriptबारिश का असर: पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के बाद थोक मंडी में कम हो गई थी आवक | after the floods in western Maharashtra wholesale market reduced | Patrika News
मुंबई

बारिश का असर: पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के बाद थोक मंडी में कम हो गई थी आवक

बारिश का असर: पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के बाद थोक मंडी में कम हो गई थी आवकसब्जियों की आवक बढ़ी, थोड़ा कम हुए भावखुदरा बाजार में ऊंचे बने हुए हैं सब्जियों के भावभाव में उछाल के बाद लोग कम सब्जियों से चला रहे काम
 

मुंबईAug 18, 2019 / 01:16 pm

Nagmani Pandey

apmc

बारिश का असर: पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के बाद थोक मंडी में कम हो गई थी आवक

रमाकांत पांडेय
नवी मुंबई. मूसलाधार बारिश के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र और नासिक जिलों में आई बाढ़ के चलते थोक एपीएमसी मंडी में सब्जियों की आवक काफी कम हो गई थी। इस कारण सब्जियों के भाव काफी बढ़ गए थे। सब्जियों की महंगाई से परेशान लोगों के लिए शनिवार को थोड़ी राहत भरी खबर है। सब्जियों की आवक थोड़ा बढ़ी है। हालांकि, खुदरा बाजार में ग्राहकों को इसका लाभ अभी नहीं मिलने वाला। बाजार सूत्रों का कहना है कि सब्जियों का भाव सितंबर में ही कम होगा। क्योंकि बारिश और बाढ़ के कारण साग-सब्जियों की खेती खराब हो गई है। नई फसल तैयार होने के बाद ही सब्जियों का भाव कम होगा।
किसानों को बड़ा नुकसान
एपीएमसी के व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के चलते सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का काफी नुकसान हुआ है। इस कारण सब्जियों की आवक घट गई है। बाजार में धी-धीरे सब्जियों की आवक बढ़ेगी। शनिवार को कुछ सब्जियों के भाव किलो पीछे दो से तीन रुपए कम हुए हैं। लेकिन, फुटकर बाजार में इसका लाभ ग्राहकों को अभी नहीं मिलेगा।
अभी नहीं गिरेंगे भाव
कोपर खैरने में सब्जी बेचने वाली रेखा आर. शिंदे ने बताया कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है। नई फसल तैयार होने में समय लगेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं गणेशोत्सव से सब्जियों की आवक बढ़ेगी। तब तक खुदरा बाजार में सब्जियों के भाव गिरने के आसार कम ही हैं।
टमाटर की आवक बढ़ी
थोक मंडी में जिन सब्जियों की आवक बढ़ी है, उनमें टमाटर भी शामिल है। शनिवार को टमाटर का भाव तेजी से गिरा। सप्ताह भर पहले मंडी में 40 से 50 रुपए किलो तक टमाटर का भाव चढ़ गया था। हालांकि आज टमाटर का भाव 24 से 34 रुपए किलो रहा।
सब्जी -एपीएमसी भाव -फुटकर भाव
टमाटर नंबर 1—- 22 से 34 किलो–40 रुपए
भिंडी नंबर-1—-32 से 38 रुपए–60 से 70 रुपए
लौकी — — — 16 से 20 रुपए—40 से 50 रुपए
करैला———– 30 से 35 रुपए—-60 रुपए
फ्लॉवर——— 22 से 28 रुपए — 60 रुपए
पत्तागोभी——- 14 से 16 रुपए—- 60 रुपए
शिमला मिर्च 24 से 26 रुपए—-50 से 60
परवर देशी 50 से 60 रुपए—-100 रुपए
गवार 60 से 70 रुपए—–80 से 100
तुरई ———— 32 से 38 रुपए —–80 रुपए
हरी मिर्ची ——-20 से 26 रुपए —–80 रुपए
बींस 80 से 90 रुपए –180 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो