scriptअभिनेता सलमान नायक से बने खलनायक | against actor salam khan court order inquiry | Patrika News
मुंबई

अभिनेता सलमान नायक से बने खलनायक

अभिनेता सलमान नायक से बने खलनायक
कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
 

मुंबईSep 05, 2019 / 03:23 am

Nagmani Pandey

अभिनेता सलमान नायक से बने खलनायक

अभिनेता सलमान नायक से बने खलनायक

नागमणि पांडेय

मुंबई. लगभग पांच महीने पहले एक टीवी पत्रकार के साथ अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्डों द्वारा किए गए मारपीट और जबरन गाडी से मोबाईल छीनने का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है | पुलिस द्वारा सिर्फ एनसी दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पत्रकार ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज कराई है | इस शिकायत पर कोर्ट ने डी एन नगर पुलिस को मामले में जांच कर 14 सितंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है ।
जानकारी अनुसार 24 अप्रैल की सुबह अभिनेता सलमान खान सायकल पर जा रहे थे | उन्हें देख पीछे से गाडी से आ रहे पत्रकार अशोक पांडेय ने विडिओ बनाना शुरू कर दिया | विडिओ बनाने से पहले पत्रकार ने सलमान के बॉडीगार्ड से अनुमति ली थी | लेकिन अभिनेता सलमान खान विडिओ बनाता देख गुस्सा हो गए | जिसके कारण उनके बॉडीगार्ड अशोक पांडेय के गाडी के पास आकर उनसे मारपीट कर जबरन मोबाईल छीन लिए | लेकिन कुछ समय बाद विवाद बढ़ता देख सलमान ने मोबाईल वापस कर दी | इस घटना के बाद अशोक ने पुलिस में शिकायत की | लेकिन पुलिस ने कोई शिकायत नहीं ली | इसके कारण अब अशोक पांडेय ने अपने वकील के माध्यम से अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत करते हुए सलमान खान और उनके बॉडीगार्डों के खिलाफ धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) मामला दर्ज कर जांच की मांग किया है | इस मामले को कोर्ट ने भी गंभीरता से लेते हुए डी एन नगर पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है ।जांच कर रिपोर्ट 14 सितंबर तक कोर्ट को सौंपने का निर्देश दिया है । इससे एक बार फिर सलमान की मुश्किके बढ़ती नजर आ रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो