मुंबई

अमरावती में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- रामराज्य के लिए नवनीत राणा को वोट दें

Amit Shah in Amravati : अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अफवाह फैला रही है कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिल गईं तो आरक्षण चला जाएगा।

मुंबईApr 24, 2024 / 08:15 pm

Dinesh Dubey

Amravati Election Navneet Rana : केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस कहती थी कि आर्टिकल-370 हटा तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन आज तक किसी की एक कंकड़ तक फेंकने की हिम्मत नहीं हुई। बल्कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह अमरावती लोकसभा सीट पर महायुति उम्मीदवार नवनीत राणा के प्रचार के लिए अमरावती पहुंचे थे। अमरावती से मौजूदा सांसद नवनीत राणा को दोबारा जिताने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा, “आपका एक वोट… मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। आपका एक वोट… इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेगा। आपका एक वोट… भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा।“

यह भी पढ़ें

‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं…’, नितिन गडकरी ने खुद बताया कैसी है तबीयत, मंच पर हुए थे बेहोश

उन्होंने आगे कहा, “आपका एक-एक वोट… देश-प्रेमी और देश विरोधियों की लड़ाई में, देश प्रेमियों के पक्ष में जा रहा है। आपका एक-एक वोट… परिवार का राज चाहने वाले और रामराज्य चाहने वालों के बीच की लड़ाई में, रामराज्य के पक्ष में जा रहा है।“

कांग्रेस पर बरसते हुए शाह ने कहा, “राहुल गांधी ने मुझे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 को खत्म करने को लेकर चेतावनी दी और कहा था कि इससे देश में खून-खराबा होगा। लेकिन, पांच साल हो गए हैं और कश्मीर में शांति कायम है। किसी की पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई! मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त करके देश से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया।“
मोदी सरकार के कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, “बीते 10 साल में मोदी जी ने इस देश के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं… मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने का काम किया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने का काम किया।“

आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे- शाह

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “कांग्रेस झूठ फैला रही है, दावा कर रही है कि अगर बीजेपी चुनाव में 400 सीटें जीतेगी तो आरक्षण हटा दिया जाएगा। मैं स्पष्ट बता दूं कि बीजेपी न तो आरक्षण खत्म होने देगी और न ही इसे हटाएगी … ये मोदी की गारंटी है। इस देश के लोगों ने हमें संविधान में संशोधन करने की शक्ति दी। लेकिन हमने आर्टिकल-370, तीन तलाक को खत्म करने और आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए इस जनादेश का उपयोग किया…”

नवनीत राणा बनाम इंडिया ब्लॉक

मालूम हो कि पूर्व अभिनेत्री नवनीत राणा ने 2019 लोकसभा चुनाव में एनसीपी (अविभाजित) और अन्य दलों के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी। उन्होंने चुनाव में अविभाजित शिवसेना के कद्दावर नेता आनंदराव अडसुल को पराजित किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री अडसुल अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में है।
अमरावती में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। इस बार नवनीत राणा का मुख्य मुकाबला महाविकास आघाडी (एमवीए) के विधायक बलवंत वानखड़े से है। कांग्रेस नेता वानखड़े को इंडिया ब्लॉक का समर्थन हासिल है। इसके अलावा यहां से रिपब्लिकन सेना के आनंदराज अंबेडकर भी ताल ठोक रहे हैं। अंबेडकर को उनके भाई और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर का समर्थन मिला है।

Hindi News / Mumbai / अमरावती में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- रामराज्य के लिए नवनीत राणा को वोट दें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.