scriptतीनों आरोपी डॉक्टर 10 जून तक पुलिस रिमांड में | arrested three doctors are in police remand in dr. payal case | Patrika News
मुंबई

तीनों आरोपी डॉक्टर 10 जून तक पुलिस रिमांड में

डॉ. पायल तडवी आत्महत्या मामला

मुंबईMay 31, 2019 / 08:54 pm

Nitin Bhal

डॉ. पायल तडवी आत्महत्या मामला

डॉ. पायल तडवी आत्महत्या मामला

मुंंबई


नायर अस्पताल में डॉ. पायल तडवी आत्महत्या मामले में गिरफ्तार तीनों डॉक्टरों को शुक्रवार को शिवडी कोर्ट में पेश किया गया। जहां क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीनों डॉक्टरों द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने की बात बताते हुए रिमांड मांगा। कोर्ट ने तीनों को 10 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया। आग्रीपाड़ा पुलिस ने डॉ. भक्ति मेहेर को गिरफ्तार करने के बाद बीते मंगलवार देर रात को डॉ. हेमा आहूजा और डॉ. अंकिता खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है। तीनों को बीते बुधवार सुबह शिवडी कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। कोर्ट में जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने आरोपियों के असहयोग को देखते हुए रिमांग मांगा और कहा कि अभी सुसाइड नोट बरामद करना बाकी है। जिसे स्वीकार कर लिया गया। डॉ. पायल तडवी नायर अस्पताल में पीजी के पहले वर्ष में पढ़ाई कर रही थीं। वे अस्पताल के हॉस्टल में रह रही थीं। आरोप है कि उन्हें अस्पताल की डॉ. आहुजा, डॉ. मेहेर और डॉ. खंडेलवाल ने पायल को जातिसूचक अपशब्द कह कर परेशान करना शुरू कर दिया था। जिससे परेशान होकर पिछले सप्ताह डॉ. पायल ने आत्महत्या कर ली थी।

Home / Mumbai / तीनों आरोपी डॉक्टर 10 जून तक पुलिस रिमांड में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो