scriptप्रेक्षाध्यान से स्वस्थ मन व रोग मुक्ति का अभ्यास | Audit health | Patrika News
मुंबई

प्रेक्षाध्यान से स्वस्थ मन व रोग मुक्ति का अभ्यास

प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य केन्द्र

मुंबईMay 13, 2019 / 06:10 pm

Devkumar Singodiya

प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य केन्द्र

प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य केन्द्र

मुंबई. प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य केन्द्र का 10 दिवसीय परिसम्पन्नता कार्यशाला का समापना समारोह कांदिवली में आयोजित किया गया। इस दौरान प्र्रतिदिन 3 तीन समय तीन घंटे के तीन शिविर हुए।
संयोजक प्रीति जैन ने कहा यह समापन नहीं, नई जीवनशैली का आरंभ है व सभी प्रशिक्षार्थियों को इस शैली को हर पल अपनाकर उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ाना है। मुद्राविज्ञान व सुष्म चिकित्सा विशेषज्ञ पारस दुग्गड़ ने श्रोताओं को अवचेतन मन को कैसे जगाए, इस पर जानकारी दी। शिविर में शामिल हुईं नीता बाफना ने बताया कि प्रेक्षाध्यान शिविर से उनकी जोड़ों के दर्द से बहुत राहत मिली। विनया पराड़कर, जो स्वयं पेशे से नर्स हैं, ने अनुभव सुनाया।

अनुभव सुनाया
प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य शिविर के छठवें दिन से उन्हाने यह दवाई छोड़ दी व पिछले दो वीक से बिना किसी दवाई के वह बेहतर महसूस कर रही है। ऐसे ही अनुभव अन्य शिविरार्थीओ के रहे। शिविर में प्रशिक्षक के वी देशमुख, विमला दुग्गड़, विमल पटेल, जयकुमार, लता, नितिन, जयचंद सांखला, संयोजक प्रमोद डांगी एवं प्रीति धाकड़, राजेन्द्र सिंघवी, सायरा जैन, उषा आदि मौजूद रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो