मुंबई

Maharashtra Political Crisis: दाऊद से संबंध रखने वाले को बालासाहेब की शिवसेना समर्थन कैसे कर सकती है? एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बोला हमला

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को ट्वीट कर पूछा कि बालासाहेब की शिवसेना किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कैसे कर सकती है जिसका दाऊद से सीधा संबंध है। एमवीए सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले एकनाथ शिंदे कम से कम 38 असंतुष्ट शिवसेना विधायकों के साथ गुवाहाटी में 22 जून से डेरा डाले हुए हैं।

मुंबईJun 27, 2022 / 08:22 am

Dinesh Dubey

Eknath Shinde

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट छठवें दिन भी जारी रहा। इस बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को ट्वीट कर पूछा कि बालासाहेब की शिवसेना किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कैसे कर सकती है जिसका दाऊद से सीधा संबंध है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले एकनाथ शिंदे कम से कम 38 असंतुष्ट शिवसेना विधायकों के साथ मुंबई से लगभग 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में 22 जून से डेरा डाले हुए हैं। उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के आठ मंत्री भी मौजूद है, जो कि शिवसेना के है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा “हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कैसे कर सकती है, जिसका दाऊद से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई में बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? हमने जो कदम उठाया है वह इसका विरोध करना है। हमें परवाह नहीं है, भले ही यह हम सभी को मौत के कगार पर ले जाए।”
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट ने बताया आगे का प्लान, 3-4 दिन में हो जाएगा महाराष्ट्र के सियासी संकट का फैसला!

उन्होंने ट्विटर पर लिखा “बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए हम मर भी जाएं तो बेहतर है।“

बता दें कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में शिंदे और बागी विधायकों के राज्य छोड़ने के बाद महाराष्ट्र राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। शिवसेना के कम से कम 38 विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया है और वे वर्तमान में बीजेपी शासित राज्य असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं।
https://twitter.com/hashtag/MiShivsainik?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एकनाथ शिंदे और उनके बागी समूह ने दावा किया है कि वे ही “असली शिवसेना” हैं। इसलिए असंतुष्टों ने अपने समूह का नाम “शिवसेना (बालासाहेब)” रखा है। हालांकि उनके इस नाम पर शिवसेना ने आपत्ति जताते हुए क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। वहीँ, शिवसेना की शिकायत पर डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी किया है। इसके खिलाफ शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Home / Mumbai / Maharashtra Political Crisis: दाऊद से संबंध रखने वाले को बालासाहेब की शिवसेना समर्थन कैसे कर सकती है? एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बोला हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.