scriptचांग गेट रॉयल्स टीम 10 रन से जीती | Beawar Association in Mumbai's One Day Premium League | Patrika News

चांग गेट रॉयल्स टीम 10 रन से जीती

locationमुंबईPublished: May 06, 2019 06:01:15 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

ब्यावर एसोसिएशन मुंबई के वनडे प्रीमियम लीग

ब्यावर एसोसिएशन मुंबई के वनडे प्रीमियम लीग

ब्यावर एसोसिएशन मुंबई के वनडे प्रीमियम लीग

मुंबई. ब्यावर एसोसिएशन मुंबई के प्रथम प्रीमियम लीग मैच की ट्रॉफी पर चांग गेट रायल्स टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल मैच कांदिवली के ठाकुर विलेज में खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में चांग गेट रायल्स ने अजमेरी गेट को 10 रनों से हरा दिया। टूर्नाकमेंट का बेस्ट बैट्समैन प्रमोद, बेस्ट बालर अंकित नवल व मैन आफ सीरीज अंकुर चोपड़ा को दिया गया। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार प्रसंजित भंडारी, प्रमोद जैन, आदित्य मुंदड़ा, मनीष मुंदड़ा व विकास मेहता को दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि खेल के माध्यम से राजस्थान, ब्यावर के लोगों का आपसी मेलजोल बढ़ाने की कोशिश की गई। इसमें बैंक आफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर, सीए राम निरंजन भूतड़ा एवं पत्रिका के राज्य संपादक डा. उरुक्रम शर्मा ने खेल का आरंभ कराया। संस्था के ट्रस्टी मनोज सांड ने बताया कि, आईपीएल की तर्ज पर इस प्रीमियम लीग मे कुल छह टीमों को शामिल किया गया था। सभी टीमों की नीलामी भी की गई थी। सनराइजर्स सुरजपोल गेट टीम सविनय लोढ़ा, चांग गेट रायल्स टीम विकास एवं नेहा मेहता, चानग गेट सुपर किंग्स मनोज बुरड, मेवाड़ी गेट टाइगर प्रवीण ओस्तवाल, मेवाड़ी गेट लाइंस को हर्ष बंसल, अचीवर्स अजमेरी गेट को दिनेश भुतड़ा ने लिया था। ट्रस्टी ललित कोठारी ने बताया कि, युवा टीम के साथ बच्चों की टीमों ने भी भाग लिया जिनमें सिया जैन, कुश कोठरी, हरित भंडारी, आशीष जैन, मनन कोठरी, चाकसू, विनीत ओस्तवाल आदि शामिल रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजन समिति
क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजन समिति मे पियूष भंडारी, जितेंद्र कोठरी, मोहित जैन, संजय गादिया, रुपेश ललवाणी, अमित लोढ़ा, गोपाल गर्ग, अंकुश मंगल, आशीष कोठरी, सिद्धार्थ जैन, विशाल कोठरी, संजय झंवर, मोहित सटाक, विकास बाबेल, नितेश बालियां, नितीन जाजोदिया, अरुण बाटिया, मधुसुदन भूतड़ा आदि शामिल थे। मुख्य खिलाडिय़ों में जितेंद्र शर्मा, गिरीश रायपुरिया, मनीष मुंदड़ा, अंकुर चोपड़ा, शरद सिंघवी, देवेंद्र नागौरी प्रमुख थे। पूरे मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों ने ब्यावर की कढ़ी कचोरी, खिंचा पापड़, राब, कैरी पानी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लिया और धोनी कट आउट पाईंट में सेल्फी का आनंद लिया। दर्शन दीर्घा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत अंकुर मंगल, मनोज बुरड़, गोपाल जी. गर्ग ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो