scriptएक ही दिन में बिका 6,700 करोड़ का 29 टन सोना | Bumper Gold sold on Akshaya Tritiya in India | Patrika News
मुंबई

एक ही दिन में बिका 6,700 करोड़ का 29 टन सोना

अक्षय तृतीया पर खूब हुई आभूषणों की खरीदारी

मुंबईMay 08, 2019 / 09:10 pm

Nitin Bhal

अक्षय तृतीया पर खूब हुई आभूषणों की खरीदारी

अक्षय तृतीया पर खूब हुई आभूषणों की खरीदारी

मुंबई

चुनावी बयार के बीच मंदी और महंगाई की मार के बीच अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को देश भर में 6,700 करोड़ रुपए का सोना खरीदा गया। कुल मिला कर 23 टन सोना बिका, जो कि पिछले साल की अक्षय तृतीया पर बिके 19 टन सोने के मुकाबले चार टन ज्यादा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर से आंकड़े मिल गए हैं, जो आभूषण कारोबार के लिए शुभ संकेत है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
मेहता ने कहा कि अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की देश भर में अच्छी बिक्री हुई है। हालांकि कुछ जगहों पर उम्मीद के मुताबिक जेवरों की बिक्री नहीं हुई, लेकिन कुल मिला कर अक्षय तृतीया के दिन हुआ कारोबार हमारा उत्साह बढ़ाने वाला है। आमोखास ने सोने के आभूषणों की खरीद कर जहां परंपरा का निर्वाह किया है, वहीं शादी-व्याह के मौसम के स्वागत के लिए तैयार जौहरियों के लिए यह अच्छा शगुन है।
कम हुआ था भाव

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले 10 ग्राम सोने का भाव 33 हजार रुपए के स्तर को पार कर गया था। लेकिन अक्षय तृतीया के दिन 10 ग्राम सोने का भाव 32,600 रुपए के आसपास रहा। कारोबारियों का कहना है कि सोने के भाव में गिरावट का लाभ भी ग्राहकों ने उठाया।
बुधवार को 32700 रहा भाव

मुंबई सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने का भाव पिछले सत्र से 255 रुपए की बढ़त के साथ 32,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। स्टैंडर्ड मिंट सोने का भाव 255 रुपए की बढ़त के साथ 32,850 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 32,750 रुपए 24 कैरट सोने का भाव 32,900 रुपए था। दिल्ली में सोने के भाव में 310 रुपए की तेजी देखी गई।

Home / Mumbai / एक ही दिन में बिका 6,700 करोड़ का 29 टन सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो