scriptरनवे से फिसला वायुसेना का विमान | Cargo plane of IAF slips fron runway in Mumbai | Patrika News
मुंबई

रनवे से फिसला वायुसेना का विमान

डायवर्ट की गईं कई उड़ानें, यात्रियों को हुई परेशानी

मुंबईMay 08, 2019 / 07:10 pm

Nitin Bhal

रनवे से फिसला वायुसेना का विमान

रनवे से फिसला वायुसेना का विमान

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगरवार देर रात वायुसेना का मालवाहक विमान रनवे से फिसल गया। मिली जानकारी अनुसार यह विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान वायुसेना का मालवाहक विमान एएन-32 मुख्य रनवे से आगे निकल गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए हवाई यातायात बंद करना पड़ा। कई फ्लाइट डायवर्ट भी की गईं। इस कारण अपनी फ्लाइट के इंतजार में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हादसे में वायुसेना के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जांच के बाद यह विमान उड़ान दूसरी ओर मोड़ा गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बहाल किया गया। मुंबई हवाई अड्डे पर रोजाना 1000 विमानों की आवाजाही होती है।
रक्षा प्रवक्ता ने की पुष्टि

रक्षा प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विमान खाली करा लिया गया था। विमान और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बचाव दल पहुंच चुका है और जल्द ही विमान को वहां से हटा लिया जाएगा।

Home / Mumbai / रनवे से फिसला वायुसेना का विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो