मुंबई

PM पद को लेकर विपक्ष में फिर घमासान, संजय राउत ने उद्धव को बताया सही कैंडिडेट, भड़की कांग्रेस

Uddhav Thackeray PM Candidate : संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं।

मुंबईApr 24, 2024 / 04:12 pm

Dinesh Dubey

Sanjay Raut Vs Congress : लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Alliance) में प्रधानमंत्री पद को लेकर एक बार फिर घमासान मच गई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि देश को उद्धव ठाकरे जैसे समावेशी दृष्टिकोण वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है। राउत के इस बयान पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

देश को उद्धव ठाकरे जैसा PM चाहिए- संजय राउत

महाराष्ट्र के सांगली में मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, “अगर महाराष्ट्र को देश का नेतृत्व करने का मौका मिला तो इसमें गलत क्या है? कई वर्षों तक हमने सोचा था कि चतुर राजनीतिज्ञ शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलेगा, लेकिन आंतरिक राजनीति और अन्य मुद्दों के कारण वह यह अवसर चूक गए और हमें इसका दुख है। अगर उद्धव ठाकरे को पीएम बनने का मौका मिलेगा तो शरद पवार समेत देशभर के कई नेता उनका समर्थन करेंगे।

संजय राउत के बयान पर ध्यान मत दो- कांग्रेस

महाविकास अघाडी गठबंधन के सहयोगियों कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच ताजा जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत के बयान पर आपत्ति जताई है। संजय राउत के बयान पर आपत्ति जताते हुए पटोले ने कहा कि राउत की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। संजय राउत जो कहते हैं उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।
कांग्रेस नेता पटोले ने रुख बदलने के लिए उन पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय राउत पहले पीएम के लिए राहुल गांधी के नाम पर सहमत थे लेकिन अब उन्होंने अचानक अपनी राय बदल दी है।
वहीं, राउत के उद्धव ठाकरे को पीएम बनाने वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल है। तीनों दल इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा है।

‘कांग्रेस नेताओं को मेरी बात नहीं समझती…’

कांग्रेस नेताओं के तेवर को देखते हुए संजय राउत ने अपने बयान पर सफाई दी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, “यह पीएम पद के लिए लड़ाई नहीं है। कांग्रेस नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि हम क्या कहना चाह रहे हैं। राहुल गांधी इस देश के नेता हैं और अगर वह पीएम बनना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।” हालाँकि, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कई अन्य चेहरे भी हैं, इसलिए अगर हम अपनी पार्टी के नेता का नाम लेते हैं तो इसमें गलत क्या है?”

Hindi News / Mumbai / PM पद को लेकर विपक्ष में फिर घमासान, संजय राउत ने उद्धव को बताया सही कैंडिडेट, भड़की कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.