scriptकांग्रेस जनता को क्या न्याय देगी : मोदी | Congress will give justice to the people: Modi | Patrika News
मुंबई

कांग्रेस जनता को क्या न्याय देगी : मोदी

मोदी-उद्धव में उमड़ा प्यार, लातूर की सभा में दोनों भाई-भाई

मुंबईApr 09, 2019 / 11:11 pm

arun Kumar

Congress will give justice to the people: Modi

Congress will give justice to the people: Modi

सत्ता में रहकर भी उद्धव बनाया करते थे मोदी को निशाना

मुम्बई .

केंद्र और राज्य में सत्ता पर रहते हुए एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करने वाले प्रधानमंत्री मोदी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गठबंधन के बाद पहली बार एक साथ मंच पर दिखे हंै। दोनों ने आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे पर जम कर प्यार जताया। प्रधानमन्त्री मोदी ने जहां उद्धव को अपना छोटा भाई बताया तो उद्धव ने भी मोदी को देश का सपूत बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। दो दिन पहले जारी हुए भाजपा एवं एनडीए के घोषणा पत्र में सभी मुद्दे शामिल किए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया। लातूर में भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित इस सभा में मोदी ने कांग्रेस-राकांपा को भी जम कर खरी खोटी सुनाई। मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो आम जनता का हक़ मार देती है। जिसने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के वोट के अधिकार को भी छीन लिया था। वो कांग्रेस आम जनता के साथ क्या न्याय करेगी।
परिवारवाद को कांग्रेस ने बढ़ावा

राजनीति में परिवारवाद को कांग्रेस ने ही बढ़ावा दिया है। एक ही परिवार के लोग बार बार क्यों सत्ता में आने के लिए बकरार रहते हैं परिवार को सत्ता से कैसे दूर रखना है यह बालासाहेब से ही सीखा जा सकता है। उद्दव ने भी अपने भाषण में मोदी की जम कर तारीफ की और कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए हमने भाजपा के साथ सहमति बनाकर ही प्रत्याशी खड़े किए हैं। एनडीए की सरकार फिर आएगी। उद्धव ने मोदी से अपील किया कि जैसा सरदार बल्लभभाई पटेल मराठी जनता के साथ खड़े थे उसी प्रकार मोदी भी महाराष्ट्र की जनता के लिए खड़े रहेंगे ऐसी अपील करता हूं।

Home / Mumbai / कांग्रेस जनता को क्या न्याय देगी : मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो