scriptकोरोना से राहत के बीच मुंबई में बढ़े डेंगू के मरीज | Dengue patients increased in Mumbai amid relief from Corona | Patrika News
मुंबई

कोरोना से राहत के बीच मुंबई में बढ़े डेंगू के मरीज

अगस्त-सितंबर के बीच हर साल बढ़ते हैं मौसमी बुखार के मामले

मुंबईSep 02, 2021 / 08:50 pm

Chandra Prakash sain

Dengue Outbreak in Varanasi BHU Hospital

Dengue Outbreak in Varanasi BHU Hospital

मुंबई. कोरोना से राहत के बीच डेंगू के डंक से मायानगरी की चिंता बढ़ गई है। वायरल फीवर मरीजों की बढ़ी संख्या के बीच अगस्त में 132 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें से कई मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने लोगों को डेंगू-मलेरिया से सावधान किया है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई है। मनपा की ओर से भी फॉगिंग मुहिम चलाई जा रही है। केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही मच्छरों को संभावित प्रजनन स्थल खोज कर नष्ट किए जा रहे हैं। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महामारी का खतरा टला नहीं है। ऊपर से कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। ऐसे में लोग दूसरी बीमारियों की चपेट में आए तो हालात बिगड़ सकते हैं। क्योंकि प्रशासन का पूरा ध्यान कोविड-19 नियंत्रण पर है। मनपा अधिकारियों ने बताया कि अगस्त-सितंबर के दौरान हर साल डेंगू के मामले बढ़ते हैं। जुलाई-अगस्त के बीच मलेरिया मरीजों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बताई गई है। डेंगू के ज्यादातर मामले में बांद्रा, खार, सांताक्रूज, परेल आदि क्षेत्रों में मिले हैं। मुंबई में हर साल औसतन साढ़े पांच हजार डेंगू-मलेरिया के मरीज मिलते हैं।

Home / Mumbai / कोरोना से राहत के बीच मुंबई में बढ़े डेंगू के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो