scriptफडणवीस ने राज ठाकरे को कहा गली छाप सुपारीबाज | Devendra fadnavis accursed Raj thackeray | Patrika News

फडणवीस ने राज ठाकरे को कहा गली छाप सुपारीबाज

locationमुंबईPublished: Mar 10, 2019 07:49:59 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

मुख्यमंत्री के मनसे प्रमुख को लेकर बिगड़े बोल, कहा- बारामती से मिलती है राज को सुपारी

फडणवीस ने राज ठाकरे को कहा गली छाप सुपारीबाज

फडणवीस ने राज ठाकरे को कहा गली छाप सुपारीबाज

मुंबई. चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में राजनीति का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। विरोधियों को पटखनी देने के चक्कर में नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से नहीं चूक रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की जुबान भी ऐसी फिसली कि वो विवादित बयान दे बैठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमेशा कटाक्ष करने वाले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को जम कर भला-बुरा कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज ठाकरे गली छाप सुपारीबाज हैं। उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। वे गली के कलाकार हैं। बारामती से स्क्रिप्ट मिलने पर काम शुरू करते हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को सूर्य बताते हुए कहा कि सूर्य की तरफ जो थूकेगा, थूक उसके मुंह पर ही आएगा। बता दें कि फडणवीस ने पहली बार राज ठाकरे पर इस कदर भड़ास निकाली है। फडणवीस यहां किंग सर्कल स्थित षणमुखानंद हाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
शरद पर भी साधा निशाना

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का नाम नहीं लेते हुए फडणवीस ने उन्हें भी निशाना बनाते हुए कहा कि राज ठाकरे गली के कलाकार हैं। उनके भाषण को लेकर गंभीर और विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। एक भी सांसद, विधायक जिताकर लाने की अब उनकी क्षमता नहीं है। उनकी बातों में आकर लोगों ने शुरुआत में विश्वास जताया था लेकिन, अब समझ में आया है कि ये गलीछाप कलाकार हंै तो लोगों ने भी मुंह मोड़ लिया है। अब वे बेकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा -शिवसेना कुल 48 लोकसभा सीट में से 45 पर विजय हासिल करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो