scriptचुनाव आयोग ने शिक्षकों को चुनाव से किया दूर | Election Commission clears teachers from elections | Patrika News
मुंबई

चुनाव आयोग ने शिक्षकों को चुनाव से किया दूर

लाखों छात्रों और शिक्षकों को राहत

मुंबईMar 14, 2019 / 01:20 am

arun Kumar

Election Commission clears teachers from elections

Election Commission clears teachers from elections

की मांग पर चुनाव आयोग का फैसला

मुंबई. दसवीं और बारहवीं कक्षा के शिक्षकों को चुनाव से बाहर रखा गया है। चुनाव अधिकारी अ.ना. वलवी की ओर से यह आदेश पारित किया गया है। इस फैसले से लाखों छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने कहा है कि
बोर्ड के पेपर्स की जांचकर रहे शिक्षकों को चुनाव की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

शिक्षक संगठनों ने इसके लिए प्रयास किया था। महाराष्ट्र राज्य जूनियर कॉलेज शिक्षक महासंघ ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, शिक्षा सचिव और बोर्ड को इस संबंध में एक पत्र लिखा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 5 जून के पहले बोर्ड के परिणाम घोषित होने चाहिए। इसलिए शिक्षकों ने चुनाव से 10वीं और 12वीं के शिक्षकों को बाहर करने की मांग की थी।
2014 और 2017 में भी हुआ था ऐसा फैसला

बोर्ड ने सकारात्मकता दिखाते हुए शिक्षा सचिव और सभी जिला अधिकारियों से इस बारे में जवाब निवेदन किया था। शिक्षक संगठनों की ओर से लगातार इस मांग को फॉलो किए जाने के कारण ही चुनाव आयोग ने यह राहत दी है। इस निर्णय से 10वीं के परिणाम 12वीं के परिणाम समय आने का रास्ता साफ हो गया है। इसके पहले 2014 के लोकसभा और 2017 के नगर निगम और जिला परिषद के पहले के चुनावों में इस तरह की व्यवस्था का फैसला किया गया था।

Home / Mumbai / चुनाव आयोग ने शिक्षकों को चुनाव से किया दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो